गुजरात टाइटंस के राशिद खान का पर्पल कैप पर कब्जा, आईपीएल में अब तक ले चुके 14 विकेट, ऑरेंज कैप के लिए प्लेयर्स में जंग

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुजरात टाइटंस के राशिद खान का पर्पल कैप पर कब्जा, आईपीएल में अब तक ले चुके 14 विकेट, ऑरेंज कैप के लिए प्लेयर्स में जंग

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके राशिद खान पर पर्पल कैप पहुंच चुकी है। मंगलवार, 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने दो विकेट झटके हैं। राशिद गुजराज टाइटंस के खिलाड़ी हैं। लीग में प्रत्येक सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। इसी तरह हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। यहां आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?



सिराज-अर्शदीप से मिल रही कड़ी चुनौती



आईपीएल 2023 की पर्पल कैप मौजूदा समय में राशिद खान के पास है। वह 16वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 14 विकेट ले चुके हैं। इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा है। हालांकि, पर्पल कैप के लिए उन्हें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह से कड़ी चुनौती मिल रही है। ये दोनों गेंदबाज अब तक 13-13 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चहल और देशपांडे ने आईपीएल 2023 में अब तक 12-12 विकेट चटकाए हैं। 



ये भी पढ़ें...








ऑरेंज कैप पर फिलहाल डू प्लेसिस की पकड़ मजबूत



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ऑरेंज कैप पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 405 रन बनाए हैं जिनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। 16वें सत्र में उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है। फाफ के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक 400 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है। हालांकि ऑरेंज कैप की रेस में कई खिलाड़ी और भी शामिल हैं। डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स 314 रन, डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स 306 रन, शुभमन गिल गुजरात जायंट्स 284 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली 279 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। 


ऑरेंज कैप के लिए जंग राशिद खान को मिली पर्पल कैप IPL-2023 पर्पल कैप Rashid Khan got Purple Cap Battle for Orange Cap आईपीएल 2023 Purple Cap स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News