बुमराह को लेकर रवि शास्त्री की सेलेक्टर्स को चेतावनी, बोले- वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, उनका हाल शाहीन जैसा न हो जाए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बुमराह को लेकर रवि शास्त्री की सेलेक्टर्स को चेतावनी, बोले- वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, उनका हाल शाहीन जैसा न हो जाए

स्पोर्ट्स डेस्क. जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सेलेक्टर्स को चेतावनी दी है। शास्त्री ने कहा कि बुमराह टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके साथ जल्दबाजी दिखाएंगे तो फिर आप उन्हें शाहीन अफरीदी की तरह ही अगले 4 महीने के लिए फिर से गंवा देंगे। इसलिए आपको इस बारे में काफी ध्यान से फैसला लेना होगा।







— Khel Cricket (@Khelnowcricket) June 25, 2023





आयरलैंड सीरीज से वापसी कर सकते हैं बुमराह





सूत्रों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अगस्त में भारत-आयरलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। अगले महीने वे कुछ मैच खेल सकते हैं।





आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज





टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। 18 अगस्त को पहला, 20 अगस्त को दूसरा और 23 अगस्त को तीसरा टी-20 खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के हिसाब से तैयारी करेंगे।​​​





BCCI चाहता है बुमराह वर्ल्ड कप के लिए फिट हों





BCCI और सेलेक्टर्स चाहते हैं कि बुमराह धीरे-धीरे वर्ल्ड कप के लिए फिट हों और इसके लिए वे टी-20 मैच से उनकी वापसी चाहते हैं, जिसमें एक गेंदबाज को 4 ओवर ही फेंकने होते हैं। हालांकि BCCI की ओर से उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।





ये खबर भी पढ़िए..





वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, पुजारा और उमेश टेस्ट टीम से बाहर, जायसवाल-गायकवाड़ और मुकेश को मौका





बुमराह ने मार्च में न्यूजीलैंड में कराई थी सर्जरी





जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्होंने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई थी। बुमराह इस वक्त NCA में हैं और चोट से उबर रहे हैं। बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।



Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah injury Ravi Shastri warning to the selectors Bumrah comeback hastily जसप्रीत बुमराह की चोट रवि शास्त्री की सेलेक्टर्स को चेतावनी बुमराह की वापसी में जल्दबाजी