आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, जेम्स एंडरसन का तोड़ा रिकॉर्ड

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, जेम्स एंडरसन का तोड़ा रिकॉर्ड

NEW DELHI. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय ऑल-राउंडर 36 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि 36 वर्षीय अश्विन ने भारत द्वारा जीते गए दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। अश्विन इस समय दुनिया के नंबर 2 टेस्ट ऑल-राउंडर भी हैं।



हालिया प्रदर्शन की बदौलत पाई ये उपलब्धि



अश्विन ने अपने हालिया प्रदर्शन की बदौलत यह स्थान हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत की जोरदार जीत में 6 विकेट (3/57 & 3/59) चटकाए थे। इससे उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंग्लैंड की करीबी हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए।



ये खबर भी पढ़ें...






2015 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान किया था हासिल



अश्विन ने पहली बार 2015 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान हासिल किया था। इसके बाद वह कई बार शीर्ष पर जगह बना चुके हैं। अश्विन ने दिल्ली में भारत की जीत में बड़े विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहली पारी के एक ही ओवर में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट किया था। इसके बाद अश्विन ने एलेक्स कैरी को खाता खोले बिना ही आउट कर दिया था। दूसरी पारी में इस सदाबहार ऑफ स्पिनर ने फिर से शीर्ष पांच में से तीन विकेट चटकाए थे, जबकि उनके स्पिन-गेंदबाजी साथी रवींद्र जडेजा ने दूसरे छोर से बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया था। 



दो और मैचों में है शानदार प्रदर्शन का मौका



अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बाकी बचे मैच में शानदार प्रदर्शन कर नंबर-1 पर बने रहने का मौका है। अश्विन के अभी 864 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि जेम्स एंडरसन के 859 रेटिंग्स प्वाइंट हैं। 



पिछले 21 दिनों में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर रहे



पिछले तीन सप्ताह में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फरवरी में टेस्ट में शीर्ष गेंदबाज थे, इसके  बाद जेम्स एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर पहुंचे। अब अश्विन ने उन्हें हटाकर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एंडरसन को सात अंक का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 


Ravichandran Ashwin स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जेम्स एंडरसन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन border-gavaskar trophy series james anderson no.1 test bowler