स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोचक मोड में पहुंच गया है। भारत को यह मैच जीतने के लिए अभी भी 8 विकेट की जरूरत है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया। वे द वांडरर्स में ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 16 साल बाद एक बड़ा कारनामा किया है। अश्विन ने एक विकेट लेते ही 16 साल के इंतजार खत्म किया है।
दरअसल, इस मैदान पर विकेट लेने आर अश्विन भारत के दूसरे स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने पीटरसन को 28 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि इससे पहले अनिल कुंबले ने साल 2006 में आखिरी बार जोहानिसबर्ग में टेस्ट विकेट झटका था और तब से किसी भारतीय स्पिनर ने इस मैदान पर विकेट नहीं लिया था। हालांकि इस इंतजार को अश्विन ने खत्म कर दिया है।
जोहानिसबर्ग के मैदान में आखिरी बार किसी स्पिनर ने साल 2019 में विकेट लिया था। शादाब खान ने ये विकेट चटकाया था। उसके बाद जोहानिसबर्ग में कुल 109 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
अश्विन के नाम हैं 430 विकेट: इसके साथ ही अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 430 विकेट हो गए हैं। वह अपने करियर का 83वां टेस्ट खेल रहे हैं। अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले कपिल देव (434 विकेट) और अनिल कुंबले (619 विकेट) हैं।