IPL: RCB ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, मुंबई ने हैदराबाद को 43 रन से दी शिकस्त

author-image
एडिट
New Update
IPL: RCB ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, मुंबई ने हैदराबाद को 43 रन से दी शिकस्त

8 अक्टूबर को आईपीएल (IPL) के दो आखिरी लीग मैच खेले गए। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम को 7 विकेट से हराया। आखिरी ओवर में RCB को 15 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी पर आवेश खान थे। आवेश ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए पहली पांच गेंदों पर 9 रन दिए। आखिरी गेंद पर Royal Challengers Bangalore के भरत ने छक्का जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में मुंबई की टीम ने हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 43 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई (Mumbai Indians) की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हैदराबाद ने मनीष पांडे की पारी की बदौलत 193 रन ही बना पाई और 42 रन से अपना आखिरी लीग मैच हार गई।

मुंबई और हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 235 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने इस मुकाबले को 43 रन से अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से इशान किशन ने 84 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए। सनराइजर्स की तरफ से जेसन होल्डर ने चार जबकि राशिद खान और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। हालांकि, इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70 रन के पार होते ही मुंबई इंडियंस की बची हुई उम्मीदें भी टूट गईं। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 70 रन से से पहले ऑलआउट करना जरूरी था। सनराइजर्स की धीमी पर सधी हुई शुरुआत थी, लेकिन वो जिस रफ्तार से जीत के लिए उन्हें रन बनाने थे. उसमें वो सफल नहीं हो सके। SRH की टीम इस सीजन अंकतालिका में आखिरी नंबर पर रही। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा मनीष पांडे ने 69 रन की पारी खेली। इसके अलावा गर्ग ने 29 और जेसन रॉय ने 34 रन बनाए। 

आखिरी गेंद पर बदली आरसीबी की किस्मत

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (4) और डिविलियर्स (26) रन पर सस्ते में आउट हो गए थे। श्रीकर भरत (78*) और ग्लेन मैक्सवेल (51*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट गंवाकर 164 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर ने 166 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। 

श्रीकर भरत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम (RCB) को जीत दिलाई। भरत और मैक्सवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी हुई। वहीं, दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्टजे ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। इस जीत के साथ बैंगलोर के अंकतालिका में 18 अंक हो गए हैं। हालांकि उसका नेट रनरेट -0.140 है। वहीं, दिल्ली की टीम अंकतालिका में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। दिल्ली के लिए पृथ्वीशाह ने 48, धवन ने 43, पंत ने 8, अय्यर ने 18, हेटमायर ने 29 रन की पारी खेली। 

The Sootr Delhi Capitals Mumbai Indians Sunrisers Hyderabad IPL Match Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर rcb vs dc playoff हैदराबाद vs मुंबई