आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया, डु प्लेसिस-मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारियां, सिराज और हर्षल ने दिखाया गेंदबाजी में कमाल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया, डु प्लेसिस-मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारियां, सिराज और हर्षल ने दिखाया गेंदबाजी में कमाल

स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया। यह बेंगलुरु की राजस्थान पर ओवरऑल 14वीं जीत है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच हुआ। बेंगलुरु की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सके। मैच में  बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी रही। 



आखिरी ओवर तक मैच में रहा रोमांच



आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए राजस्थान को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। हर्षल पटेल ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान की टीम को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 12 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। 




— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023



बेंगलुरु के विकेट्स का पतन




  • पहला: पहले ओवर की पहली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को LBW कराया।


  • दूसरा: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बोल्ट ने शहबाज अहमद को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा: 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने एक्सट्रा कवर से डायरेक्ट थ्रो मारकर फाफ डु प्लेसिस को रनआउट कर दिया।

  • चौथा: 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को बैकवर्ड पॉइंट में होल्डर के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल ने महिपाल लोमरोर को पड्‌डीकल के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हुए। उन्हें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने रनआउट कर दिया।

  • सातवां : 20वें ओवर की पहली बॉल पर वनिंदु हसरंगा रन आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा और संजू सैमसन ने रनआउट किया।

  • आठवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर संदीप शर्मा ने दिनेश कार्तिक को जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

  • नौवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर संदीप शर्मा ने विजयकुमार वैशाक को हेटमायर के हाथों कैच कराया।



  • राजस्थान विकेट्स का पतन




    • पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने बटलर को बोल्ड कर दिया।


  • दूसरा : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर डेविड विली ने पड्‌डीकल को कोहली के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 14वें ओवर की चौथी बॉल पर हर्षल पटेल ने जायसवाल को कोहली के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर हर्षल पटेल से संजू सैमसन को शहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। शहबाज ने शानदार कैच पकड़ा।

  • पांचवां : 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर हेटमायर रनआउट हो गए।

  • छठा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।



  • मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने 135 पार पहुंचाया



    टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली पहली ही बॉल पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। फिर टीम ने 12 रन पर शहबाज अहमद का विकेट गंवाया। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 135 पार पहुंचाया। शेष कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।


    Bangalore beat Rajasthan Indian Premier League-16 Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals Harshal Patel इंडियन प्रीमियर लीग-16 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु ने राजस्थान को हराया हर्षल पटेल