स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया। यह बेंगलुरु की राजस्थान पर ओवरऑल 14वीं जीत है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच हुआ। बेंगलुरु की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सके। मैच में बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी रही।
आखिरी ओवर तक मैच में रहा रोमांच
आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए राजस्थान को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। हर्षल पटेल ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान की टीम को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 12 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।
???????????????????? ???????????????????????????? ???????????? ???????????????????????????? ????????
An extraordinary delivery THAT ????????@mdsirajofficial cleans up Jos Buttler and continues his habit of striking early for @RCBTweets!
#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/YE4ge4tAU0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
बेंगलुरु के विकेट्स का पतन
- पहला: पहले ओवर की पहली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को LBW कराया।
राजस्थान विकेट्स का पतन
- पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने बटलर को बोल्ड कर दिया।
मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने 135 पार पहुंचाया
टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विराट कोहली पहली ही बॉल पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। फिर टीम ने 12 रन पर शहबाज अहमद का विकेट गंवाया। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 135 पार पहुंचाया। शेष कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।