स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। आरसीबी ने यूपी को 5 विकेट से हराया। कनिका ने 46 रन की मैच विनिंग पारी खेली। एलिस पैरी ने 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीदें कायम रखी हैं।
Youngsters Kanika Ahuja and Richa Ghosh to the rescue for @RCBTweets ????#RCB record their first WIN in #TATAWPL ????
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa #UPWvRCB pic.twitter.com/sp3CdYUJCZ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
कनिका आहूजा ने खेली मैच जिताऊ पारी
Our Skipper has definitely noticed that special something that Kanika brings to the table. ????????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2023 #UPWvRCB pic.twitter.com/kJTJZq00p8
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 15, 2023
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 135 रन बनाए। हेरिस और दीप्ति ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। वहीं आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। कनिका आहूजा ने 46 रन की पारी खेली।
Three 4️⃣s in an over ????
Kanika Ahuja is playing an important role in the chase for #RCB as she has quickly moved to 44* off 26
Follow the match ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa#TATAWPL | #UPWvRCB pic.twitter.com/3Iw4wrvZmQ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
आरसीबी का टॉप ऑर्डर फेल
Elyse Perry is the only positive in this WPL season for RCB ???? Worth the hype ???????? pic.twitter.com/qlpNf4KJhb
— V I P E R™ (@VIPERoffl) March 15, 2023
आरसीबी का टॉप ऑर्डर एकदम फ्लॉप रहा। ओपनर सोफी डिवाइन 14 और कप्तान स्मृति मंधाना 0 पर पैवेलियन लौटीं। एलिस पैरी 10 रन बनाकर चलती बनीं, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। एलिस पैरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।