IPL: RCB Vs SRH, टॉप 2 में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी विराट की सेना

author-image
एडिट
New Update
IPL: RCB Vs SRH, टॉप 2 में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी विराट की सेना

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers) ने लगातार दूसरे साल आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। आईपीएल के 14वें सीजन में आरसीबी को अब भी दो मैच खेलने है। टीम की निगाहें टॉप 2 में जगह बनाने पर है। पहले आईपीएल खिताब की कवायद में लगी आरसीबी अभी 12 मैचों में 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 20 अंक के साथ टॉप पर है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (18) का नंबर है। टॉप 2 में पहुंचने के लिए आरसीबी को आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

RCB के लिए बड़े अंतर से जीतना जरूरी

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का रनरेट (+0.739) सबसे बेहतर है। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज होने के बावजूद आरसीबी (-0.157) का रनरेट के मामले में बुरा हाल है। अब अगर चेन्नई अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से हार जाती है और आरसीबी अगले दोनों मुकाबले जीतती है तो तो वह आसानी से 20 अंक लेकर टॉप 2 में पहुंच जाएगी। टॉप 2 इसलिए भी अहम क्योंकि इसमें पहुंचने वाली टीम को फाइनल के लिए दो मौके मिलते हैं। अगर चेन्नई जीत जाती है तो आरसीबी को अपने दोनों मैच बड़े अंतर के साथ जीतना होगा ताकि उसका रनरेट बेहतर हो सके।

rcb vs srh IPL The Sootr 14th season willimson top 2 virat kohali