इंडियन कयाकिंग-कैनोइंग फेडरेशन के फाउंडर मेंबर तोमर का इस्तीफा, 34 साल से जुड़े थे, अचानक हटने पर उठे सवाल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंडियन कयाकिंग-कैनोइंग फेडरेशन के फाउंडर मेंबर तोमर का इस्तीफा, 34 साल से जुड़े थे, अचानक हटने पर उठे सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन कयाकिंग-कैनोइंग फेडरेशन (IKCA) के फाउंडर मेम्बर और मध्यप्रदेश कयाकिंग- कैनोइंग एसोसिएशन (MPKCA) के प्रेसिडेंट एमएस तोमर ने फेडरेशन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताते हैं तोमर और नेशनल फेडरेशन के पदाधिकारियों के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। वे पांच साल से कैनो स्प्रिंट इवेंट की नेशनल कमटी के चेयरमैन भी थे। अचानक उनके इस्तीफे से कई सवाल उठ रहे हैं।




तोमर तीन दशक से अधिक समय से जुड़े थे फेडरेशन से 



करीब तीन दशक पहले बने इंडियन कयाकिंग- कैनोइंग फेडरेशन की नींव रखने वाले मेम्बर्स में शामिल एमएस तोमर ने फेडरेशन को अपनी बहुमूल्य सेवाएं और अनुभव का लाभ दिया है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ से अलग होने से पहले यानी 1999 में विद्याचरण शुक्ल के नेतृत्व में बने इस फेडरेशन में बलवीर सिंह कुशवाह फेडरेशन के पहले सचिव बने थे। हालांकि एक नवंबर 2000 को मप्र से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद फेडरेशन की बड़ी ताकत मप्र में आ गई और लगातार कयाकिंग-कैनोइंग खेल का विकास मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हुआ। 



नेशनल फेडरेशन के कई पदों पर रहे



एमएस तोमर कयाकिंग-कैनोइंग के नेशनल फेडरेशन में संयुक्त सचिव के अलावा उपाध्यक्ष भी रहे हैं। साथ में एमपीकेसीए में सचिव और वर्किंग प्रेसिडेंट का कार्यभार संभाला है। वे वर्तमान में एमपीकेसीए के प्रेसिडेंट थे। इसके अलावा कैनो स्प्रिंट इवेंट की नेशनल कमेटी के चेयरमैन पद का ​काबिज थे।



तोमर के इस्तीफे की वजह ?



तोमर के अचानक IKCA के सभी पदों से इस्तीफे की मूल वजह, फेडरेशन के अन्य पदाधिकारियों से अनबन बताई जा रही है। ऐसे हालात में वे खुद को असहज महसूस कर रहे थे। इसके बाद ​फैसला लिया कि मध्यप्रदेश की मेजबानी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के आयोजन के बाद फेडरेशन से अलग हुआ जाए। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जैसे ही तीन फरवरी को क्याकिंग कैनोइंग इवेंट खत्म हुआ और उसी शाम तोमर ने फेडरेशन को इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि तोमर ने बताया कि उनकी उम्र 72 साल हो गई है और बहुत दिनों से फेडरेशन से जुड़ा था, अब थक गया हूं। हालांकि फेडरेशन के किसी आला पदाधिकारी से अनबन से इनकार किया है। इसी मामले में फेडरेशन के महासचिव प्रशात कुशवाह से संपर्क नहीं हो सका।



ये भी पढ़ें...






उनके नेतृत्व में एमपी का शानदार प्रदर्शन



एमपी ने पिछले साल हुए नेशनल गेम्स में सलालम के चार गोल्ड सहित 12 मेडल जीते थे। जो एमपी की ओर से किसी खेल में सबसे शानदार प्रदर्शन था। इसी माह फरवरी में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी ने कयाकिंग- कैनोइंग में 16 गोल्ड मेडल में से 11 गोल्ड सहित कुल 16 मेडल जीते हैं। यानी इन खेलों में एमपी के 39 गोल्ड सहित कुल 96 मेडल्स् में कयाकिंग कैनोइंग का सबसे बड़ा योगदान रहा है।



पीआईबी में प्रशासनिक अधिकारी 



एमएस तोमर प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो (PIB) में प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं। उन्होंने इस पद पर रहते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पीआईबी के कार्यों को कुशलता से संभाला है। पीआईबी से नवंबर 2011 में रिटायर हुए।


Kayaking-Canoeing Tomar Resignation MPKCA Tomar MPKCA Water Sports MP कयाकिंग-कैनोइंग तोमर इस्तीफा एमपीकेसीए तोमर एमपीकेसीए वाटर स्पोर्ट्स एमपी