पर्थ में लाइव कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल स्टेबल, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पर्थ में लाइव कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी, फिलहाल स्टेबल, ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था

PERTH. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से 2 दिसंबर को एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग (47) की अचानक से तबीयत बिगड़ जाने के बादपर्थ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के वक्त वे पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे।  



ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, पोंटिंग के सहयोगियों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। वे अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और इसलिए ऐहतियातन जांच के लिए अस्पताल गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग को पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच टाइम के आसपास पर्थ अस्पताल ले जाया गया। 



तीसरे सेशन में कमेंट्री नहीं करेंगे पोंटिंग



चैनल सेवन के प्रवक्ता ने फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से बताया कि रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और मैच के बाकी के कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे। फिलहाल पोंटिंग की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने खुद ही अपने सहयोगियों को अस्वस्थ महसूस करने के बारे में बताया था और कुछ लक्षणों से चिंतित होने के बाद उन्होंने जांच करवाने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि पोटिंग ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट के चौथे दिन कमेंट्री के लिए मौजूद रहेंगे या नहीं। पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच भी हैं।



ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में शुमार होते हैं पोटिंग



पोंटिंग का अचानक से तबीयत बिगड़ना इसलिए भी डराने वाला है, क्योंकि इसी साल (2022 में) ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पोंटिंग इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते थे और उन्हें अस्पताल जाने का फैसला लिया। पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार वनडे में (2003, 2007) वर्ल्ड चैंपियन बनी।



publive-image



पोंटिंग ने टेस्ट और वनडे दोनों में 13-13 हजार से ज्यादा रन बनाए



पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 T-20 खेले। टेस्ट में उनके नाम 13,378 रन, वनडे में 13,704 रन और टी20 में 401 रन हैं। टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 सेंचुरी और 62 हाफ सेंचुरी, वनडे में 30 सेंचुरी और 82 हाफ सेंचुरी और T-20 में दो हाफ सेंचुरी हैं। इसके अलावा पोंटिंग टेस्ट में 5 और वनडे में 3 विकेट भी लिए हैं।

 


Cricket News क्रिकेट न्यूज Ricky Ponting health deteriorated Ricky ill During Commentary Ricky Ponting Hospital Admit रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी लाइव कमेंट्री के दौरान रिकी बीमार रिकी पोंटिंग अस्पताल में भर्ती