स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं। उनकी फास्ट रिकवरी को देखते हुए तो यही लग रहा है। ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे। ऋषभ की फास्ट रिकवरी को देखते हुए उनके घुटने की दूसरी सर्जरी टल गई है। डॉक्टर लगातार उन पर निगरानी रख रहे हैं। पंत फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। ऋषभ अब बिना बैसाखी के सहारे भी चल सकते हैं।
Happy NO MORE CRUTCHES Day!#RP17 pic.twitter.com/mYbd8OmXQx
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 5, 2023
बिना बैसाखी के चलते दिखे थे ऋषभ
ऋषभ पंत ने करीब 1 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। उन्होंने 5 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें वे स्टिक फेंककर बिना सहारे के चलते नजर आ रहे थे। बैकग्राउंड में KGF का थीम सॉन्ग भी बज रहा था। वीडियो पोस्ट करते हुए पंत ने लिखा था, 'हैप्पी, नो मोर क्रचेज-डे।'
वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की फास्ट रिकवरी को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खिलाने की प्लानिंग कर रहा है। बीसीसीआई चाहता है कि ऋषभ जल्द से जल्द चोट से रिकवर हो जाएं। बोर्ड ने ऋषभ को 2 फिजियो भी दिए हैं, जो उनकी रिकवरी पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में ऋषभ पंत एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिए थे, वे बिना वैसाखी के चल रहे थे।
Apni kursi ki peti bandh lo mausam bigadne wala hai????
Prince Of Indian My brother @RishabhPant17 is back ????????
.#RP17 #RishabhPant pic.twitter.com/RpE8q17TXC
— Shaik Mabasha (@Shaikmabasha56) May 25, 2023
पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground. @TheLallantop pic.twitter.com/mK8QbD2EIq
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
आपको बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था। वे कार से दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई, इसके बाद गाड़ी पलट गई और उसमें आग लग गई। वे जैसे-तैसे जलती हुई कार से खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। जब लोग उन्हें बचाने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई थीं।