मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे ऋषभ पंत, तड़के शुरू हो जाते हैं फिजियो सेशन, जल्द फिट होने की ललक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे ऋषभ पंत, तड़के शुरू हो जाते हैं फिजियो सेशन, जल्द फिट होने की ललक

New Delhi. रुड़की में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर अपनी वापसी के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट ही मेरा जीवन है, मेरा कर्म भी है और मेरा धर्म भी है। यही कारण है कि तड़के साढ़े 5 बजे से ही ऋषभ उठ जाते हैं और फिर उनके फिजियो सेशन की शुरूआत हो जाती है। 



30 दिसंबर को नया साल मनाने घर लौट रहे ऋषभ कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने अपनी रिकवरी और दिनचर्या पर चर्चा की। ऋषभ ने बताया कि वे रुटीन को शेड्यूल के हिसाब से फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं। तड़के सुबह से ही वे अपने फिजियो थेरेपिस्ट के साथ पहला सेशन लेते हैं। फिर थोड़ा आराम के बाद दूसरा सेशन स्टार्ट हो जाता है। पंत दिन में 3 बार फिजियो सेशन ले रहे हैं। 



ले रहे दर्द सहने की ट्रेनिंग




ऋषभ ने बताया कि वे इस बात की ट्रेनिंग ले रहे हैं कि वे कितना दर्द सह सकते हैं। धूप में बैठने की भी कोशिश करते हैं। पंत ने बताया कि यह सारी प्रोसेस तब तक चलेगी जब तक कि वे फिर से ठीक से चलने नहीं लग जाते। फिर दौड़ने के लिए और जीतोड़ मेहनत करेंगे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सौम्या की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 15 दिन के लिए टली, रायपुर कोर्ट में 4 मार्च को अहम सुनवाई



  • ब्रश करने और धूप में भी खुशी मिल रही है



    ऋषभ ने बातचीत के दौरान कहा कि खास तौर से मेरी दुर्घटना के बाद, मुझे हर दिन अपने दांतों को ब्रश करने के साथ-साथ धूप में बैठने में भी खुशी मिलती है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करते समय, ऐसा लगता है जैसे हमने जीवन में रोजाना की चीजों को महत्व नहीं दिया। मेरा सबसे बड़ा अहसास और संदेश यह होगा कि हर दिन अच्छा महसूस करना भी एक आशीर्वाद है। यह मेरे लिए एक सीख है।



    कोशिश यही है कि जल्द फिट हो जाऊं




    ऋषभ कहते हैं कि वे अब काफी बेहतर हैं और ठीक होने के साथ ही काफी प्रोग्रेस भी कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईश्वर की कृपा और मेडिकल टीम की हेल्प से वे जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाऐंगे। उन्होंने बताया कि यह कहना मुश्किल है कि मेरे आसपास सब कुछ पॉजिटिव या नेगेटिव हो गया है, लेकिन मुझे इस पर एक नजरिया मिला है कि मैं अब अपनी लाइफ को कैसे देखता हूं। 




    पंत ने कहा कि आज मैं जिस चीज को महत्व देता हूं वह है अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद लेना। इसमें वे छोटी-छोटी चीजें शामिल हैं, जिन्हें हम अपनी दिनचर्या में नजरअंदाज कर देते हैं। आज हर कोई कुछ खास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, लेकिन हम उन छोटी-छोटी चीजों का इंजॉय करना भूल गए हैं जो हमें हर दिन खुशी देती हैं।



    पंत ने कहा कि मैं खुश और बेहद आभारी हूं कि मेरे आसपास इतने सारे शुभचिंतक हैं। ऐसे लोग हैं जो हमेशा मेरा भला चाहते हैं, हालांकि मेरे फैन्स के लिए मेरा मैसेज यही होगा कि भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते रहें। अपना प्यार भेजते रहें। मैं जल्द ही फिर से सबको खुश करने के लिए वापस आऊंगा।



    क्रिकेट को बहुत मिस कर रहा हूं



    ऋषभ पंत बोले कि मुझे लगता है कि यह बताना मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को कितना मिस करता हूं, क्योंकि मेरा जीवन सचमुच क्रिकेट के लिए है, लेकिन मैं अब अपने पैरों पर वापस चलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं वह करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो है क्रिकेट खेलना।

    फैंस दिल्ली कैपिटल का सपोर्ट करते रहें


    Rishabh Pant ऋषभ पंत Rishabh Pant will return soon takes physio session early in the morning urges to get fit soon ऋषभ पंत की जल्द होगी वापसी तड़के लेते हैं फिजियो सेशन जल्द फिट होने की ललक