रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में रचा इतिहास, अब इस मामले में अव्वल नंबर पर पहुंचे हिटमैन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में रचा इतिहास, अब इस मामले में अव्वल नंबर पर पहुंचे हिटमैन

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का 10वां शतक था। इस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।



400 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने



दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन 400 (401) छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया है, जो उन्होंने सिर्फ उन मैचों में जड़े हैं जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली है। टीम की जीत में 400 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 299 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 276 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। 



ये भी पढ़ें...



भारत ने तीसरे दिन जीता टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया, अश्विन ने झटके 12 विकेट, यशस्वी भी डेब्यू में हीरो बने



टीम की जीत में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों में रोहित टॉप पर




  •     रोहित शर्मा- 401 छक्के।


  •     शाहिद अफरीदी- 299 छक्के।

  •     क्रिस गेल- 276 छक्के।



  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर रोहित



    रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वे अब तक 529 छक्के लगा चुके हैं। जबकि, वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल 553 इंटरनेशनल छक्कों के साथ अव्वल नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने 483 मैचों में ये छक्के जड़े हैं। वहीं, रोहित शर्मा 442 मैचों में 529 छक्के लगाए हैं। 



    रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 



    रोहित शर्मा अब तक 51 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट की 86 पारियों में उन्होंने 45.97 की औसत से 3540 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 48.63 की औसत से 9825 और टी20 इंटरनेशनल में 31.32 की औसत एवं 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से अब तक 44 शतक और 91 अर्धशतक निकल चुके हैं। 


    Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Rohit Sharma made a record of sixes Team India captain Rohit Sharma the first player to hit the maximum number of 401 sixes in the team's victory Rohit created history by hitting sixes रोहित शर्मा ने छक्कों का रिकॉर्ड बनाया टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम की जीत में सबसे ज्यादा 401 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी रोहित ने छक्के मारने का इतिहास रचा