IND vs NZ: रोहित ने रचा इतिहास,ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ: रोहित ने रचा इतिहास,ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका

न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जीत के बाद भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार पारी देखने को मिली। इस दौरान तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वो कारनामा कर दिखाया जो शायद कैप्टन कूल धोनी और विराट कोहली भी न कर सके। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

मैदान पर जब हिटमैन हो और छक्कों-चौंकों की बारिश न हो, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। रोहित ने 36 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। मैच के दौरान रोहित ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पहला छक्का लगाते ही 450 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के जड़े। उनके अलावा क्रिस गेल (553), शाहिद अफरीदी (476),एमएस धोनी(359) इंटरनेशनल छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। 

गुप्टिल ने तोड़ा विराट का ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गप्टिल ने इस मामले में भारत के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। T20 में अपनी पारी का 11वां रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।अब गप्टिल के नाम पर 3248 रन दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली अब तक 3227 रन के साथ T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

खूब पिटे भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार घरेलू टी-20 इंटरनेशनल के पहले ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने स्पेल में 39 रन लुटाकर 1 विकेट चटकाया।

rohit sharma international cricket new record 450 sixes