आईपीएल के सबसे कमाईवीरों में रोहित शर्मा टॉप पर, धोनी और कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं, 7 प्लेयर्स ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
आईपीएल के सबसे कमाईवीरों में रोहित शर्मा टॉप पर, धोनी और कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं, 7 प्लेयर्स ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए

स्पोर्ट्स डेस्क.  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। दुनिया की सबसे लुभावनी टी-20 लीग में पिछले साल की तरह इस बार भी 10 टीमें जोरआजमाइश कर रही हैं।  आईपीएल क्रिकेटर्स के लिए एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ियों को शोहरत तो मिलती ही है। उन पर पैसों की बरसात भी होती है। आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात आती है तो रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। आईपीएल में अब तक सात खिलाड़ियों ने 100 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई की है। यहां आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप.10 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैंं।



1- रोहित शर्मा (2008 से 2023) 



 स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान होने के साथ.साथ सर्वाधिक कमाई करने वाले प्लेयर भी हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ टॉप पर मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान की आईपीएल कमाई लगभग 178 करोड़ रुपए है। रोहित ने अब तक 227 आईपीएल मैचों में 30.30 के एवरेज से 5879 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 40 अर्धशतक निकलें



ये भी पढ़ें...








2- एमएस धोनी (2008 से 2023)



 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी के सबसे महंगे प्लेयर थे। उनकी पहली सैलरी 6 करोड़ रुपए थी। जो 2011 में बढ़कर 8.28 करोड़ रुपए, 2014 में 12.5 करोड़ रुपए और 2018 में 15 करोड़ रुपए हो गई। धोनी की आईपीएल 2023 में सैलरी 12 करोड़ रुपए है और वह आईपीएल से लगभग 176 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। 41 साल के एमएस धोनी ने अब तक 234 आईपीएल मुकाबलों में 39.20 की औसत से 4978 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे।



3- विराट कोहली (2008 से 2023)



 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने आईपीएल कॅरियर में 173 करोड़ रुपए की कमाई की है। वह इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। आरसीबी के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 223 आईपीएल मुकाबलों में 36.20 के एवरेज से 6624 रन बनाए हैं। विराट के नाम पर आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।



4- सुरेश रैना (2008 से 2021)



 श्मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस टी20 लीग के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे और उन्होंने सीएसके लिए चार खिताब जीते। रैना ने कुल 205 मैच में 5528 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। रैना ने 2008 से 2019 तक हरेक सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाए। जो एक रिकॉर्ड है। रैना ने आईपीएल से 110 करोड़ रुपए की कमाई की।



5- रवींद्र जडेजा (2008 से 2023)



  जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब रवींद्र जडेजा एक अनकैप्ड खिलाड़ी थेण् आईपीएल के शुरुआती सीजन की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12 लाख रुपए में खरीदा था इस लीग में जडेजा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते उनकी सैलरी भी बढ़ती गई। आईपीएल में अब तक जडेजा की टोटल इनकम 109 करोड़ रुपए रही है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब तक आईपीएल में 210 मैच खेलकर 2502 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 132 विकेट भी झटके हैं।



6- सुनील नरेन (2012 से 2023)



  2012 के सीजन से सुनील नरेन केकेआर की टीम का हिस्सा है। कैरेबियाई स्टार नरेन की शुरुआती सैलरी 3.51 करोड़ रुपए थी। फिर उन्होंने 2018 से 2021 तक प्रति सीजन 12.5 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन 2022 में यह राशि घटकर 6 करोड़ रुपये रह गई। उनकी आईपीएल में कमाई कुल मिलाकर 107 करोड़ रुपये है। नरेन ने अभी तक आईपीएल में कुल 148 मैच खेले हैंं। जिसमें उनके नाम पर 25.13 की औसत से 152 विकेट दर्ज हैं। नरेन ने बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 1025 रन बनाए हैं।



7- एबी डिविलियर्स (2008-2021)



 आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट ले लिया था। श्मिस्टर 360 डिग्रीश् के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स की शुरुआती आईपीएल सैलरी 1.2 करोड़ रुपए थी, लेकिन लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उनकी सैलरी बढ़ती ही चली गई। डिविलियर्स लगभग 102 करोड़ रुपए की कमाई के साथ आईपीएल से विदा हुए। अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे।



8-  गौतम गंभीर (2008-2018)



  बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 154 मैचों के अपने आईपीएल करियर में 4217 रन बनाए। साल 2008 में गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 2.9 करोड़ रुपए का करार किया था। फिर आईपीएल 2011 की नीलामी में गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने केकेआर 11.04 करोड़ रुपए में खरीदा। केकेआर के लिए खेलते हुए गंभीर काफी सफल रहे और उन्होंने अपनी टीम को दो बार चैम्पियन भी बनाया। 2018 में संन्यास लेने से पहले गंभीर ने आईपीएल से लगभग 94 करोड़ रुपये कमाए।



9-  शिखर धवन (2008-2023)



  बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने हर आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है। आईपीएल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका करार करीब 12 लाख रुपए का था। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के चलते धवन की आईपीएल सैलरी भी बढ़ती चली गई। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की ऑल टाइम आईपीएल इनकम लगभग 91 करोड़ रुपए है। धवन ने अबतक 206 आईपीएल मैचों में 35.08 के एवरेज से 6244 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और 47 अर्धशतक शामिल रहे।



10- दिनेश कार्तिक (2008.2023)



  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर, बल्लेबाज इंडिया प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 10वें स्थान पर हैं। कार्तिक की आईपीएल में अब तक कमाई लगभग 86 करोड़ रुपए है। दिनेश कार्तिक 229 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 26.85 की औसत से 4376 रन बनाए। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने कुल 20 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है।


Indian Premier League इंडियन प्रीमियर लीग IPL Highest Earners Virai in IPL Earnings Dhoni in IPL Earnings IPL Earners आईपीएल सबसे ज्यादा कमाने वाले आईपीएल कमाई में विराई आईपीएल कमाई में धोनी आईपीएल कमानेवाले