स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 23 रन से हरा दिया। डु प्लेसिस ने चोट की वजह से इस मैच में फील्डिंग नहीं की, इसलिए विराट कोहली ने कप्तानी की। हालांकि डु प्लेसिस बैटिंग के लिए आए थे और उन्होंने फिफ्टी लगाई। RCB ने 175 रनों का टारगेट दिया था और पंजाब किंग्स को 150 रनों पर ढेर कर दिया। RCB के लिए 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच रहे।
???????????????? ???????? ???????????????????????????? ???????????????? ????@RCBTweets clinch a 24-run victory over #PBKS in Mohali ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/RGFwXXz5eC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
RCB की तीसरी जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल के इस सीजन में ये तीसरी जीत है। आरसीबी पॉइंट्स टेबल में वो 5वें नंबर पर आ गई है। आईपीएल में आरसीबी की पंजाब के खिलाफ 14वीं जीत है।
डु प्लेसिस और कोहली ने पंजाब के गेंदबाजों को धोया
FIFTY & going strong ????@imVkohli smacks yet another half-century ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/WZdHm7cLBs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
बैंगलोर के ओपनर डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 137 रनों की पार्टनरशिप की। डु प्लेसिस ने 84 और विराट 59 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार को 2, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला।
पंजाब के लिए प्रभसिमरन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
Bulls-eye ????
You cannot keep @mdsirajofficial out of action today ????
Follow the match ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/djPG0wSIBA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। अथर्व तैदे पारी की दूसरी ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए। मैथ्यू शॉर्ट 8 और लिविंगस्टन 2 रन बनाकर चलते बने। ओपनर प्रभरिमरन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। मध्यक्रम में जितेश शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। RCB के मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।