रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराया, सिर्फ 59 रन पर ढेर हुई RR; ये IPL का तीसरा सबसे छोटा स्कोर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराया, सिर्फ 59 रन पर ढेर हुई RR; ये IPL का तीसरा सबसे छोटा स्कोर

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान की टीम 172 रनों के जवाब में सिर्फ 59 रनों पर सिमट गई। ये आईपीएल का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2009 में राजस्थान की टीम 58 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उस वक्त भी आरसीबी ने ही राजस्थान को ऑलआउट किया था। आईपीएल का सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम है। 2017 में आरसीबी केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023



लगातार विकेट गंवाने से हारा राजस्थान



172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने लगातार विकेट गंवाए। राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप सिर्फ 19 रनों की हुई। हेटमेयर को छोड़कर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। राजस्थान ने पूरे 10 विकेट सिर्फ 63 गेंदों पर गंवा दिए। वेन पार्नेल ने 3 विकेट चटकाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे। ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023



मैक्सवेल और डु प्लेसिस की फिफ्टी




— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विराट और डु प्लेसिस के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हुई। विराट 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने पारी को संभाला। मैक्सवेल ने इस सीजन की 5वीं फिफ्टी लगाई। वे 54 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल के नाम अब आईपीएल में 18 फिफ्टी हो गई हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 4 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। डु प्लेसिस के आईपीएल करियर की ये 32वीं फिफ्टी थी। आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023


IPL आईपीएल Royal Challengers Bangalore win Bangalore beat Rajasthan Bangalore won by 112 runs Rajasthan lost at home ground रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत बैंगलोर ने राजस्थान को हराया 112 रनों से जीता बैंगलोर होम ग्राउंड पर हारा राजस्थान