स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान की टीम 172 रनों के जवाब में सिर्फ 59 रनों पर सिमट गई। ये आईपीएल का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 2009 में राजस्थान की टीम 58 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उस वक्त भी आरसीबी ने ही राजस्थान को ऑलआउट किया था। आईपीएल का सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम है। 2017 में आरसीबी केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी।
A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur ????
They climb to number 5️⃣ on the points table ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
लगातार विकेट गंवाने से हारा राजस्थान
172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने लगातार विकेट गंवाए। राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप सिर्फ 19 रनों की हुई। हेटमेयर को छोड़कर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। राजस्थान ने पूरे 10 विकेट सिर्फ 63 गेंदों पर गंवा दिए। वेन पार्नेल ने 3 विकेट चटकाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे। ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
Define THAT start by @RCBTweets in one word ????????#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/QHY6PzoDOi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
मैक्सवेल और डु प्लेसिस की फिफ्टी
ICYMI!
A stylish 4️⃣ & 6️⃣ to reach yet another fifty in the season ????????@Gmaxi_32 once again displayed his striking brilliance ???????? pic.twitter.com/D2Qmk0ZbOe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विराट और डु प्लेसिस के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हुई। विराट 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने पारी को संभाला। मैक्सवेल ने इस सीजन की 5वीं फिफ्टी लगाई। वे 54 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल के नाम अब आईपीएल में 18 फिफ्टी हो गई हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 4 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। डु प्लेसिस के आईपीएल करियर की ये 32वीं फिफ्टी थी। आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे।
When the ???????????? ???????????????? is batting with full flow ????#TATAIPL | #RCBvRR | @RCBTweets
WATCH @Gmaxi_32's powerful maximum against Ashwin ???????? pic.twitter.com/dkpJ1407JR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023