सचिन ने बताया यादगार किस्सा, जब गोल्फ मैदान में हुई थी शेन वॉर्न से मुलाकात

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
सचिन ने बताया यादगार किस्सा, जब गोल्फ मैदान में हुई थी शेन वॉर्न से मुलाकात

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है। वॉर्न का इस महीने की शुरुआत में 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा, "साल 1991 में मैं पहली बार उनके खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हम पीएम इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। इस दौरान शेन वॉर्न ने आकर कुछ अविश्वसनीय गेंदें फेंकी थी। उसी वक्त मुझे अंदाजा हो गया था कि इस गेंदबाज में कुछ तो खास है।" 



अपने करियर की शुरुआत में वह उतने सटीक नहीं थे। हालाकिं इतना स्पष्ट था कि उसके पास अच्छी कलाई की स्थिति और मजबूत कंधे थे। जिसके चलते वे आगामी वर्षों में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले थे। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर शुरुआत में उनकी गेंदें स्पिन नहीं हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा उनकी गेंद टर्न लेने लगी। बाद में तो शेन ऐसे स्पिनर बन गए थे, जो पहले दिन से गेंद को स्पिन करने में सक्षम थे।" 




साथ में खेली थी गोल्फ

सचिन ने बीते साल की छुट्टियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं बीते साल मैं छुट्टियां मनाने के लिए इंग्लैंड गया था। इस दौरान हम दोनों ने साथ मिलकर गोल्फ भी खेली। वह एक मजेदार पल था। जब शेन आसपास होते थे, तो माहौल खुशनुमा होता था। उनके साथ खेलकर मुझे पता चला कि वह एक अच्छे गोल्फर भी थे।  



कब हुआ था निधन

शेन वॉर्न की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है। वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में चार मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 


सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar Cricket Shane Warne शेन वॉर्न australia spinner shane warne memories australia spinner ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गोल्फ शेन वॉर्न की यादें