संजय दत्त ने खरीदी क्रिकेट टीम, जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन्स के को-ओनर होंगे; PSL की लाहौर कलंदर्स ने खरीदी टीम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
संजय दत्त ने खरीदी क्रिकेट टीम, जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन्स के को-ओनर होंगे; PSL की लाहौर कलंदर्स ने खरीदी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन्स की टीम खरीद ली है। एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक सोहन रॉय के साथ संजय दत्त को-ओनर होंगे। इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें से एक टीम पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने भी खरीदी है।



20 जुलाई से शुरू होगी लीग



जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग के लिए अबुधाबी टी-10 लीग कराने वाली संस्था टी-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स के साथ कोलेब्रेशन किया है। जिम्बाब्वे एफ्रो टी10 लीग 9 दिन की होगी। ये लीग 20 जुलाई से शुरू होगी और इसका फाइनल 29 जुलाई को होगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।



लीग में खेलेंगी 6 टीमें



संजय दत्त की हरारे हरिकेन्स के अलावा, डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैंप आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस जिम एफ्रो भी इस टी10 लीग का हिस्सा होंगी। इस लीग के लिए प्लेयर ऑक्शन 2 जुलाई को होगा।



संजय दत्त बोले- क्रिकेट का देश भारत



बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने टीम खरीदने के बाद कहा कि भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। ये हमारी ड्यूटी है कि हम इस खेल को दुनिया के हर कोने तक फैलाएं।



पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने भी खरीदी टीम



6 टीमों में से एक टीम पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने भी खरीदी है। पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने जिम्बाब्वे एफ्रो लीग में भी डर्बन कलंदर्स नाम से टीम की ओनरशिप ली है। लाहौर कलंदर्स ने 2022 और 2023 में PSL का खिताब जीता था। पाकिस्तानी बिजनेसमैन आतिफ नईम राणा और समीन नईम राणा के पास दोनों टीम की ओनरशिप है।



जिम्बाब्वे में पहली बार होगी ये लीग



जिम्बाब्वे में पहली बार ये लीग होने जा रही है। 20 जुलाई को टी10 का पहला मैच होगा। लीग 9 दिनों तक चलेगी और इसका फाइनल 29 जुलाई को होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर मकोनी ने कहा कि जिम्बाब्वे एफ्रो टी10 के रूप में फ्रेंचाइजी-आधारित क्रिकेट की शुरुआत जिम्बाब्वे में खेल के इतिहास में एक बड़ा मूमेंट है। मुझे लीग के साथ जुड़ने पर गर्व है। हम वादा करते हैं कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को एंटरटेनमेंट देंगे।


टी-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स लाहौर कलंदर्स ने क्रिकेट टीम खरीदी हरारे हरिकेन्स टीम खरीदी संजय दत्त ने खरीदी क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग T-10 Global Sports Lahore Qalandars buys cricket team Harare Hurricanes buys team Sanjay Dutt buys cricket team Zimbabwe Afro T-10 League