शुभमन गिल के मैच में जल्दी आउट होने पर लोगों ने सारा को किया ट्रोल, बोले- GT के हारने के बाद जश्न मनाया, सारा दीदी बेवफा है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शुभमन गिल के मैच में जल्दी आउट होने पर लोगों ने सारा को किया ट्रोल, बोले- GT के हारने के बाद जश्न मनाया, सारा दीदी बेवफा है

MUMBAI. सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर चर्चा में है। उनके साथ इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आएंगे। ये फिल्म 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसी के प्रमोशन को लेकर दोनों काफी बिजी है। लेकिन दोनों अपनी बिजी शेडयूल से वक्त निकाल कर आईपीएल का फाइनल मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पहुंचे थे। दोनों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दोनों धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को चैयर करते नजर आ रहे है। वहीं सारा के चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट करना लोगों को राज नहीं आ रहा है।  



लोगों ने सारा अली खान पर निकाली भड़ास



दरअसल सारा और क्रिकेटर शुभमन गिल अपने रिलेशन को लेकर काफी समय से चर्चा में है। कहा जाता है कि दोनों रिलेशन में है। हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने भी कभी बात नहीं की। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, जिस वजह से उनके लिंकअप  और ब्रेकअप की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। ऐसे में आईपीएल में लोगों को सारा का टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट करना पसंद नहीं आ रहा है। क्योंकि शुभमन GT टीम में है। दरअसल मैच में सारा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के जीतने और GT के हारने के बाद जश्न मनाया। इस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)



ये खबर भी पढ़िए...






यूजर्स ने कहा- सारा दीदी बेवफा है



शुभमन गिल फाइनल मैच में जल्दी आउट हो गए। उन्हें धोनी ने 'बिजली की तेजी' से स्टंप आउट किया और वापस पवेलियन भेज दिया। शुभमन ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी और 129 रन बनाए थे और फाइनल में वो सिर्फ महज 39 रन ही बना पाए। ऐसे में फैंस का सारा गुस्सा सारा पर निकला है। यूजर्स का कहना है कि सारा दीदी बेवफा है।


sara gets trolled ipl final match 2023 Bollywood News शुभमन गिल बॉलीवुड न्यूज सारा अली खान Shubman Gill सारा हुई ट्रोल आईपीएल फाइनल मैच 2023 sara ali khan