हरियाणा के सरबजोत सिंह ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल में रहे टॉप पर, वरुण ने ब्रॉन्ज मेडल पर साधा निशाना 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
हरियाणा के सरबजोत सिंह ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल में रहे टॉप पर, वरुण ने ब्रॉन्ज मेडल पर साधा निशाना 

स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बुधवार (22 मार्च) को हरियाणा के सरबजोत सिंह ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। वे 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शीर्ष स्थान पर रहे। सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लाम लुनेव को 16-0 से हराया। सरबजोत ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत के वरुण तोमर को भी ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के मुकाबले मप्र खेल विभाग की शूटिंग अकादमी में चल रहे हैं।



रियाणा के छोटे से गांव के हैं सरबजोत



हरियाणा के छोटे से गांव धीन के रहने वाले किसान के बेटे सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरीज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया। क्वालीफिकेशन सीरीज में चीन के लियु जिनयाओ 584 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में सरबजोत ने 253.2 और रूस्लान ने 251.9 अंक हासिल किए। भारत के वरूण तोमर 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।



publive-image



US, ईरान, कनाडा जैसे देशों से आए हैं शूटर



शूटिंग वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने 33 देशों के 325 शूटर भोपाल आए हुए हैं। इंडिया समेत इन देशों में जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क फ्रांस, ब्रिटेन, हंग्री, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।



भोपाल शूटिंग एकेडमी में 375 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था



भोपाल में शूटिंग एकेडमी का वातावरण भी शानदार है। यहां 10, 25, 50 के अलावा शॉट गन की क्वालिफाइ रेंज हैं। 10 मीटर में एक साथ 70, 25 मीटर में 50 और 50 मीटर में 20 खिलाड़ी एक साथ निशाना लगा सकते हैं। फाइनल शूटिंग रेंज में अपग्रेडेड मशीनें है। 375 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। बिशन खेड़ी में बनी ये राज्य शूटिंग अकादमी 37 एकड़ एरिया में फैली हुई है। अकेडमी में  एक हॉस्टल भी बना हुआ है। जहां 240 से ज्यादा खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था है। हॉस्टल में ही लाइब्रेरी, मिनी जिम, डायनिंग एरिया, मेडिटेशन हॉल और एंटरटेनमेंट जोन की भी व्यवस्था है। हालांकि विदेश और दूसरे राज्य से आए खिलाड़ियों को भोपाल की मैरियट, ताज, रेडिशन, जेहन नुमा जैसे 5 स्टार होटलों में रोका गया है।


shooting world cup bhopal issf shooting world cup 2023 सरबजोत पहला गोल्ड मेडल सरबजोत सिंह गोल्ड मेडल शूटिंग वर्ल्ड कप भोपाल ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 स्पोर्ट्स न्यूज़ sarabjot first gold medal Sports News sarabjot singh gold medal