/sootr/media/post_banners/ee739a77a2756c3ce301446da7c176ae3f9e0e264467573e1e645a3695b6d190.jpeg)
BHOPAL.घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी बंगाल ने हासिल की है। इसकी वजह, पॉइंट टेबिल में बंगाल के सौराष्ट्र से ज्यादा अंक होना है। मुकाबले में एक तरह से रणजी ट्रॉफी 2019-20 का रिपीट टेलिकास्ट देखेने को मिलेगा। जहां दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था। इस बार मेजबानी का फायदा बंगाल को मिलने की संभावना है।
फाइनल मुकाबला कोलकाता में
सेमीफाइनल में बंगाल ने डिफेंडिंग चैंपियन मध्यप्रदेश को 306 रन से तथा सौराष्ट्र ने कर्नाटक को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। मुकाबला 16 से 20 फरवरी तक चलेगा। मैच का लाइव प्रसारण हॉटस्टार की एप पर सुबह 9:30 बजे से होगा।
ये भी पढ़ें...
बंगाल को सौराष्ट्र से बदला लेना का मौका?
दो साल पहले बंगाल और सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे। मुकाबला राजकोट में हुआ था और सौराष्ट्र ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर ट्रॉफी जीती थी। मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार खेल दिखाया था। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल की पहली पारी 381 रन पर सिमट गई थी। सौराष्ट्र को पहली पारी में 44 रन की बढ़त मिली थी। जो निर्णायक साबित हुई थी। इस बार का फाइनल मुकाबला कोलकता में है और बंगाल टीम अपनी पुरानी हार का बदला सौराष्ट्र से चुकाने के लिए तैयार है। बंगाल के खिलाड़ियों ने डिफेंडिंग चैंपियन एमपी के खिलाफ दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाया था और 306 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
बंगाल- अभिषेक पोरेल, आकाश दीप, सुवंकर बल, रितिक चटर्जी, अभिषेक दास, सुदीप कुमार गृहमी, सुमंत गुप्ता, अनुस्तुप मजूमदार, सायन मोंडल, मुकेश कुमार, इशान पोरेल, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, मनोज तिवारी, शाहबाज़ अहमद, दुर्गेश दुबे, अंकित मिश्रा, प्रीतम चक्रवर्ती, कौशिक घोष, रविकांत सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, करण लाल, आकाश घटक, काजी सैफी।
सौराष्ट्र- पार्थ भुत, हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी, जय गोहिल, देवांग करमता, प्रेरक मांकड़, नवनीत वोरा, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल, चेतन सकारिया, तरंग गोहेल, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट , चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, विश्वराज जडेजा।