/sootr/media/post_banners/76ce79806a387950d6690921ebd9a3d103be3cbdb5b3178ebe50941aa2f81872.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क,BHOPAL. कोतकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप के फाइनल में मैच के तीसरे दिन लंच से मेजबान बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहली पारी में 230 रन की बढ़त ली है। हालांकि बंगाल ने दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब हुई और उनके दो विकेट मात्र 22 रन पर गिर गए। बंगाल की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई थी, जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन बनाए हैं, वहीं बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैंं। इसके बाद भी बंगाल की टीम अभी 61 रन पीछे है।
सौराष्ट्र के पांच विकेट मात्र 41 रन में गिरे
तीसरे दिन सौराष्ट्र के पांच विकेट मात्र 41 रन में गिर गए और पूरी टीम 404 रन ही बना सकी। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज अर्पित वासवादा (81) अपने व्यक्तिगत रनों में काई इजाफा नहीें कर सके, जबकि चिराग जैन (60) अपने स्कोर में केवल तीन रन ही जोड़ सके। इसके बाद कप्तान जयदेव उनादकट (4), प्रेरक मांकड (33) और धर्मेंद्र सिंंह जाडेजा (29) कुछ खास नहीं कर सके। पार्थ भूट 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगाल क मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए। आकाशदीप और ईशान पोरेल के खाते में तीन तीन विकेट आए।