''क्रिकेटर्स को पैसों का घमंड, उन्हें लगता है वे सब जानते हैं'', कपिल बोले- सीनियर्स की सलाह नहीं लेते, इसलिए दोहरा रहे गलतियां

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
''क्रिकेटर्स को पैसों का घमंड, उन्हें लगता है वे सब जानते हैं'', कपिल बोले- सीनियर्स की सलाह नहीं लेते, इसलिए दोहरा रहे गलतियां

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने क्रिकेटर्स पर जबर्दस्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ज्यादा पैसे होने से घमंड भी आ जाता है। मौजूदा दौर के खिलाड़ी पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेना ही नहीं चाहते हैं और गलतियों को बार-बार दोहरा रहे हैं। कपिल ने कहा कि खेल में हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। यहां बता दें कपिल देव उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी कप्तान में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप (1983) ट्रॉफी को चूमा था।



क्रिकेटर्स को लगता है वे सब जानते हैं



कपिल देव ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि क्रिकेटर्स को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। पहले और वर्तमान के क्रिकेटर में यही अंतर है। मैं कहूंगा कि बहुत सारे क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। कपिल ने कहा कि जब सुनील गावस्कर हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? उन्हें लगता है कि हम सब कुछ जानते हैं। हो सकता है कि वे सब कुछ जानते हों, लेकिन जिसने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हों, उसकी अतिरिक्त मदद से कोई नुकसान नहीं होगा।



ये भी पढ़ें...



वेस्टइंडीज के खिलाफ ''प्रयोग'' करना पड़ा भारी, दूसरे वनडे में 6 विकेट से हारी टीम इंडिया, तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को होगा



कपिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था पहली बार वर्ल्ड कप



कपिल देव की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी थी। विंडीज टीम इससे पहले 1975 और 1979 में विश्वकप जीत चुकी थी, ऐसे में फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत का दावेदार माना जा रहा था।



गावस्कर भी कह चुके हैं ऐसी ही बात



कुछ दिनों पहले ही एक न्यूज पेपर से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि आज का कोई खिलाड़ी मेरे पास सलाह लेने नहीं आता। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण मेरे पास आकर बल्लेबाजी में आई खामियों को लेकर मेरे से बात करते थे। गावस्कर ने कहा था कि वे किसी खास समस्या को लेकर मुझसे संपर्क करते थे। सीनियर्स आपको कुछ ऐसा बता सकते हैं जिस पर आपने गौर ना किया हो।


Cricket News क्रिकेट समाचार क्रिकेटर्स गलतियां दोहरा रहे मौजूदा खिलाड़ी नहीं मानते सीनियर्स की सलाह कपिल देव ने कहा प्लेयर्स को पैसों का घमंड स्पोर्ट्स न्यूज़ cricketers are repeating mistakes Sports News current players do not accept the advice of seniors Kapil Dev said that players are proud of money
Advertisment