T20 वर्ल्डकप: स्कॉटलैंड ने दी बांग्लादेश को शिकस्त, ओमन ने पापुआ को 10 विकेट से हराया

author-image
एडिट
New Update
T20 वर्ल्डकप: स्कॉटलैंड ने दी बांग्लादेश को शिकस्त, ओमन ने पापुआ को 10 विकेट से हराया

भोपाल. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का आगाज हो गया है। वर्ल्डकप के पहले मैच में ओमान (Oman) ने पापुआ गिनी (Papua New Guinea) को 10 विकेट से हराया। ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/9 का टारगेट खड़ा किया। जिसके जवाब में ओमान ने सिर्फ 13.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। ओमान की ओर से पंजाब के लुधियाना में जन्में जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। वहीं, वर्ल्डकप के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रन से हराया।

वर्ल्डकप के पहले दी दिन बड़ा उलटफेर

दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने अपने से कहीं मजबूत और बड़े नाम वाले बांग्लादेश को 6 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 141 रन का टारगेट दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

बांग्लादेश ने 18 के स्कोर तक सौम्य सरकार (5) और लिट्टन दास (5) के रूप में सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। यहां से शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जुटाए, लेकिन टीम को संकट ने उबार नहीं सके।

पापुआ गिनी और ओमन के मैच का रोमांच

पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी खराब हुई। पहले दो ओवर में स्कोर 0/2 हो गया था और दोनों ओपनर (टोनी उरा एवं लेगा सियाका) खाता खोले बिना आउट हो गए। यहां से कप्तान असद वाला ने चार्ल्स अमिनी (26 गेंद 37) के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में अमिनी के आउट होने के बाद वाला ने 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। 

लक्ष्य के जवाब में ओमान को जतिंदर सिंह और आकिब इल्यास ने 38 गेंद शेष रहते 10 विकेट की जबरदस्त जीत दिला दी। जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 73 और आकिब इल्यास ने 43 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की एकतरफा जीत में बड़ा योगदान दिया।

स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया ओमन ने पापुआ को हराया Scotland papua new guinea वर्ल्डकप बांग्लादेश Bangladesh T20 वर्ल्डकप Oman The Sootr Jatinder Singh