एशियाड ट्रायल डेट को लेकर पेंच, कमेटी 15 जुलाई से पहले चाहती है ट्रायल, पहलवान 10 अगस्त की मांग कर रहे, OCA की मंजूरी पर सब निर्भर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एशियाड ट्रायल डेट को लेकर पेंच, कमेटी 15 जुलाई से पहले चाहती है ट्रायल, पहलवान 10 अगस्त की मांग कर रहे, OCA की मंजूरी पर सब निर्भर

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद रेसलर्स विवाद नया मोड़ ले रहा है। मामले में अब एशियाड ट्रायल्स पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय ओलिंपिक महासंघ (IOA) ने हल निकालने की कोशिश की है। बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन के बीच पहलवानों ने एशियन गेम्स ट्रायल्स में हिस्सा लेने की मांग की, जिसे भारतीय खेल मंत्रालय ने मान लिया, लेकिन पहलवान 10 अगस्त को ट्रायल रखने की मांग कर रहे हैं। जो ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) को टीम एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई के बाद की है। ऐसे में मामला उलझ गया है।



इस उलझन के बीच IOA ने शुक्रवार (16 जून) को एशियन काउंसिल को पत्र लिखकर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। इस पर एशियन काउंसिल का कोई जवाब नहीं आया है।



जरंग, विनेश, साक्षी सहित 6 रेसलर्स ने लिखे पत्र



बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत आधा दर्जन पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि धरने पर बैठे होने के कारण उन्हें 23 सितंबर से हांगझोउ (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल की तैयारियों के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है। ट्रायल 10 अगस्त के बाद कराया जाए। पत्र लिखने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट (53 वेट कैटेगरी), बजरंग पूनिया (65 वेट कैटेगरी), साक्षी मलिक (62 वेट कैटेगरी), सत्यव्रत कादियान (97 वेट कैटेगरी), संगीता (57 वेट कैटेगरी) और जितेंदर (86 वेट कैटेगरी) शामिल हैं।



ये भी पढ़ें...






कमेटी 15 जुलाई से पहले चाहती है ट्रायल



एशियन गेम्स के लिए एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। एडहॉक कमेटी इससे पहले ट्रायल चाह रही है, पर रेसलर्स द्वारा खेल मंत्री को लिखे पत्र के बाद कमेटी असमंजस में पड़ गई है।



एशियन काउंसिल की मंजूरी पर निर्भर करेंगे ट्रायल



पहलवानों के ट्रायल्स OCA (ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) की मंजूरी पर निर्भर करेंगे। IOA ने ओसीए को पत्र लिखकर मांग की है कि कुश्ती के खिलाड़ियों के नामों के साथ एंट्री 15 अगस्त तक लिए जाने की मंजूरी दी जाए। यदि भारतीय ओलिंपिक संघ को मंजूरी मिल जाती है तो ट्रायल्य अगस्त में होंगे और यदि मंजूरी नहीं मिलती है, तो ट्रायल्स 15 जुलाई से पहले रखने होंगे। मंजूरी मिली तो ट्रायल 10 अगस्त के बाद रखे जाएंगे। नहीं मिलती है तो 15 जुलाई से पहले ट्रायल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।


Indian Olympic Federation Olympic Council of Asia Asian Games Trials भारतीय कुश्ती महासंघ Wrestling Federation of India रेसलर्स न्यूज भारतीय ओलिंपिक महासंघ ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया एशियन गेम्स ट्रायल्स Wrestlers News