Delhi. भारत और इंग्लैंड (india vs england) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच(second series of t20 series) आज साउथैम्पटन (southampton)के एजेस बाउस स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस 6:30 बजे होगा और मैच 7 बजे शुरू होगा। दूसरा टी-20 मैच में खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, विराट कोहली(Virat Kohli), ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इनको किसकी जगह दी जाएगी,ये जानना खास रहेगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। अगर टी-20 मैच का टीम इंडिया जीत हासिल करती हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार 14 टी-20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कैप्टन बन जाएंगे।
अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो टी-20 होंगे बाहर
खबरें है कि अगर विराट टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें टी-20 टीम से बाहर किया जा सकता है। इसलिए उनके लिए ये टी-20 मैच में बहुत खास और जरुरी होने वाला है।
ईशान किशन की जगह विराट को दी जा सकती है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ईशान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 10 बॉल में सिर्फ 8 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 80 का था। ऐसे में विराट की वापसी से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। अगर ईशान को इस मैच में शामिल किया जाता है तो फिर दीपक हुड्डा या फिर सूर्यकुमार यादव का पत्ता साफ होगा।
अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है मौका
पहले मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के 1 मैच के लिए ही चुना गया था। इसलिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उनको बाहर होना होगा। उनके जगह जसप्रीत बुमराह को मौका मिलेगी।
दोनों देश की टीम इस प्रकार-
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।