टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत: लॉर्ड्स पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, सिराज ने लिए 4 विकेट

author-image
एडिट
New Update
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत: लॉर्ड्स पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, सिराज ने लिए 4 विकेट

भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट (lords test) में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया है। इंडिया ने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने शानदार 4 विकेट लिए।

सात साल बाद जीत 

टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ये तीसरी जीत है। उसे सात साल बाद यहां पर जीत हासिल हुई है। इससे पहले 2014 के दौरे में इंग्लैंड को मात दी थी। भारतीय टीम को लॉर्ड्स में पहली जीत साल 1986 में मिली थी।

अबतक कुल 128 टेस्ट खेले गए

रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक कुल 128 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 30 मैचों में जीत मिली। जबकि, इंग्लिश टीम ने 48 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 50 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड में भारत ने कुल 64 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 8 और इंग्लैंड ने 34 मैच जीते हैं। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे।

क्रिकेट न्यूज Second Test ind vs eng इंग्लैंड टेस्ट Test Series India beat England lords test इंडिया टेस्ट टेस्ट मैच. भारत