स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक फैन को पीट दिया। शाकिब चटगांव में एक इवेंट के दौरान भीड़ में फंस गए थे। इस दौरान एक फैन ने उनकी कैप छीन ली। शाकिब ने उस फैन को उसी कैप से पीट दिया। शाकिब अल हसन की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Nah i love shakib al hasan sometimes you just gotta beat ‘em up pic.twitter.com/JDzA5q58TR
— adi ✨???????? (@notanotheradi) March 10, 2023
ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब ने उखाड़े थे स्टंप्स
शाकिब इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। 2021 में ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब ने अंपायर से अपील की। जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तो लंबी बहस की। इसके बाद गुस्से में शाकिब अल हसन ने स्टंप्स उखाड़कर पिच पर फेंक दिए थे।
That's Shakib Al Hasan pic.twitter.com/eqXEXESZTM
— Vivek Dhiman (@vivekdhiman) March 8, 2023
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान हैं शाकिब
शाकिब अल हसन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम के कप्तान हैं। 9 मार्च को पहले टी-20 में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में शाकिब ने 34 रनों की पारी खेली थी। शाकिब और अफीक ने 46 रनों की पार्टनरशिप करके 12 गेंद पहले ही अपनी टीम को मैच जिता दिया था।
Winning moment of 1st T20i match#BCB | #Cricket | #BANvENG pic.twitter.com/bOQIY0sPew
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 9, 2023
बैन झेल चुके हैं शाकिब अल हसन
शाकिब 2019 में आईसीसी की ओर से 2 साल का बैन झेल चुके हैं। 2019 में उनसे बुकी ने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने आईसीसी को इसकी रिपोर्ट नहीं की थी। श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की ट्राई सीरीज के दौरान शाकिब पर बैन लगा था।