शाकिब अल हसन बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 136 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पछाड़ा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शाकिब अल हसन बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 136 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पछाड़ा

स्पोर्ट्स न्यूज. बांग्लादेशी ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (136) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चट्टोग्राम में 29 मार्च, बुधवार को दूसरे टी20 में 5 विकेट हॉल लेकर यह उपलब्धि हासिल की। दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑल-राउंडर शाकिब ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पछाड़ा, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 134 विकेट हैं। 




— M R JUNED (@MRJUNED17) March 29, 2023



कुल 14 रन देकर 5 विकेट  लिए 



शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ चटग्राम में 6 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने कुल 14 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम कर लिए। किसी-किसी गेंदबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में फाइव विकेट हॉल नहीं लिया होगा, लेकिन शाकिब ने पावरप्ले में ही ये कमाल कर दिया। हालांकि, अगले ओवर में उनको एक भी विकेट नहीं मिला। 



ये खबर भी पढ़ें...






बांग्लादेश ने जीती सीरीज



इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। बारिश के कारण ये मैच 17-17 ओवर का हुआ। इस तरह 203 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी और मैच 77 रनों से हार गई। बांग्लादेश ने पहला मैच भी जीत लिया था। 


Shakib Al Hasan शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट सर्वाधिक 136 विकेट बांग्लादेशी ऑल-राउंडर T20 cricket highest 136 wickets Bangladeshi all-rounder