WI सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन-श्रेयस समेत कई खिलाड़ी पॉजिटिव

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
WI सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन-श्रेयस समेत कई खिलाड़ी पॉजिटिव

स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (India Vs west indies) को बड़ा झटका लगा है। टीम के 6-8 खिलाड़ी और कई स्टाफ कोरोना संक्रमित (indian player corona positive) पाए गए हैं। संक्रमित होने वाले तीन खिलाड़ियों के नामों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऋतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। बाकी खिलाड़ियों के अभी नाम सामने नहीं आए हैं। 



अहमदाबाद में जुटे थे खिलाड़ी: कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर थे, लेकिन अब वनडे सीरीज से पहले सभी अहमदाबाद में जुट रहे थे। ऐसे में यहां पर ही कोरोना टेस्ट होने पर कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि 6 फरवरी को ही अहमदाबाद में विंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा। 



जल्द हो सकता है रिप्लेसमेंट का ऐलान: रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि BCCI की मेडिकल टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बोर्ड जल्द ही संक्रमित खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। अब इन्हें मेन टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। 



तीनों मैच अहमदाबाद में होंगे: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज 0-3 गंवाई थी। इसके बाद इंडियन टीम अब विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।


Shikhar Dhawan Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज Corona विंडीज सीरीज indian player corona positive indian player ऋतुराज गायकवाड़ india vs wi शिखर धवन