पाक के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर ने कहा- भारत मुझे बेहद पसंद, यहां का कहलाने के लिए मेरे पास सबकुछ है, मेरा आधार भी बन गया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पाक के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर ने कहा- भारत मुझे बेहद पसंद, यहां का कहलाने के लिए मेरे पास सबकुछ है, मेरा आधार भी बन गया

स्पोर्ट्स डेस्क. यूं तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गाहे-बगाहे चर्चा में आ ही जाते हैं, लेकिन इस बार अन्होंने ने भारत की दिल से ताारीफ कर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुस्तान बेहद पसंद है और उनका दिल्ली अना-जाना लगा ही रहता है। इतना ही नहीं, अख्तर ने यहां तक कह दिया कि भारत का कहलाने के लिए उनके पास सब कुछ है यानी उनके पास भारत का आधार कार्ड भी है। यहां बता दें, आज-कल वे कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। इसी दौरान अख्तर ने यह बयान दिया। 



एशिया कप पाक में हो और फाइनल भारत से खेला जाए



अख्तर ने बातचीत में आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि इस साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने हों। अख्तर ने कहा कि मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं। हिंदुस्तान ने मुझे बेहद प्यार दिया है। वे यह भी बोले कि  एशिया कप को पाकिस्तान और श्रीलंका में से कहीं  होना चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज अख्तर ने कहा कि मुझे विराट कोहली को अपनी पुरानी लय में लौटते देखना आश्चर्यजन नहीं लगा है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। यहां बता दें विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। यह विराट का तीन साल बाद पहला शतक है। विराट अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं।



ये भी पढ़े...








एक ओवर में ही थक गए और जाना पड़ा मैदान से बाहर



लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच इंडिया महाराज और एशिया लायन्स के बीच खेला गया। गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडियन टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो एक ही ओवर में उनकी हवा निकल गई। शोएब, जब गेंदबाजी के लिए आए, तब इंडिया महाराज टीम के ओपनर गंभीर और रोबिन उथप्पा क्रीज पर थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शोएब के ओवर में जमकर कुटाई की और 12 रन बनाए। 47 साल के शोएब इस एक ओवर में इतने थक गए कि उन्हें मैदान से ही बाहर जाना पड़ गया।शोएब की गेंदबाजी में वो पुरानी धार नजर नहीं आई और ना ही उनकी फिटनेस अच्छी दिखी। शोएब हांफते हुए मैदान से बाहर गए, तो उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर इसुरु उडाना को खिलाया गया। 


गेंदबाज शोएब अख्तर shoaib akhtar aadhaar card shoaib akhtar india praise bowler shoaib akhtar statement bowler shoaib akhtar स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News शोएब अख्तर आधार कार्ड शोएब अख्तर भारत तारीफ गेंदबाज शोएब अख्तर बयान