एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकती है वापसी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकती है वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बीसीसीआई और सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ गई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है।







— ???? (@hrathod__) August 2, 2023





NCA में अय्यर, राहुल और ऋषभ पंत





केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की फिटनेस की वजह से बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल तीनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं।







— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2023





एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे राहुल-अय्यर





रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे। वे सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं। अगर वे दोनों फिट नहीं होते हैं तो सिलेक्टर्स को मिडिल ऑर्डर के विकल्प तलाशने होंगे। अभी एशिया कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है।





श्रेयस अय्यर-केएल राहुल अहम क्यों ?







  • वनडे में नंबर-4 के लिए बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं श्रेयस अय्यर।



  • केएल राहुल किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं। वे बैकअप विकेट कीपर के रूप में भी बेस्ट ऑप्शन हैं।






  • आयरलैंड दौरे से वापसी करेंगे बुमराह





    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से वापसी करेंगे। उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। बुमराह करीब 1 साल बाद टीम में वापसी करेंगे। उन्हें बैक इंजरी हुई थी। चोट की वजह से बुमराह एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल में नहीं खेल पाए थे।





    ये खबर भी पढ़िए..





    आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट और पंड्या समेत सभी सीनियर्स को आराम, बुमराह को कमान





    30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप





    30 अगस्त से एशिया कप शुरू होगा। इसके 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को होगा।



    asia cup एशिया कप shreyas iyer injury update kl rahul injury update shreyas iyer not fit kl rahul not fit श्रेयस अय्यर इंजरी अपडेट केएल राहुल इंजरी अपडेट श्रेयस अय्यर फिट नहीं केएल राहुल फिट नहीं