स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिये अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान न होने की वजह, मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल और कोविड संक्रमित होना माना जा रहा है। 2023 का एशिया कप इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।
4 खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है टीम की परेशानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और कप्तान दासुन शनाका की परेशानी टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है। कुशल परेरा और अविष्का फर्नांडो हाल ही में कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों का एशिया कप में खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि, दोनों कितनी जल्दी फिट होते हैं। वहीं टीम के दो और खिलाड़ी दुष्मंता चमीरा और वानिंदु हसरंगा भी अभी फिट नहीं है।
एशिया कप का लीग स्टेज
तारीख मैच वेन्यू
- 30 अगस्त पाकिस्तान vs नेपाल मुल्तान