इंग्लैंड में 23 साल बाद भारतीय का दोहरा शतक, द्रविड़-गावस्कर से बना शुभमन गिल का गजब संयोग

एजबेस्टन टेस्ट 2025 में शुभमन गिल ने नाबाद 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा।

author-image
Rohit Sahu
New Update
virat shubhman gil
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एजबेस्टन टेस्ट 2025 में 269 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में रच दिया। किसी भारतीय द्वारा इंग्लैंड की धरती पर 23 साल बाद डबल सेंचुरी बनी है। खास बात ये है कि ये इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है। इस शानदार पारी ने न केवल कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक खास क्रिकेटीय संयोग को भी फिर से जिंदा कर दिया।

सुनील गावस्कर और द्रविड़ के साथ गजब संयोग

गिल के दोहरे शतक से सुनील गावस्कर और द्रविड़ के साथ 23 साल वाला संयोग बना है। दरअसल 1979 में सुनील गावस्कर ने द ओवल में 221 रन बनाए थे। ठीक 23 साल बाद 2002 में राहुल द्रविड़ ने उसी मैदान पर 217 रनों की पारी खेली थी। अब फिर 23 साल बाद 2025 में शुभमन गिल ने एजबेस्टन में नाबाद 269 रन बनाकर यह खास परंपरा जारी रखी। इन तीनों पारी के बीच 23 वर्षों का अंतर है जो गजब संयोग है।

SENA देशों में तोड़ा विराट का ये रिकॉर्ड

गिल की इस ऐतिहासिक पारी में 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान के रूप में विराट कोहली के 254 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा और SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया। वे दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की पारी

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए। गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन जोड़े। गिल ने जडेजा के साथ 203 और सुंदर के साथ 144 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

india england test series | india england match | test match | england vs india | ind vs eng | Rahul Dravid | Sunil Gavaskar | शुभमन गिल दोहरा शतक | shubhman gill

Rahul Dravid शुभमन गिल Sunil Gavaskar shubhman gill शुभमन गिल दोहरा शतक ind vs eng test match england vs india india england test series india england match