स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में मेजबान भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। भारत ने मैच के तीसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। इसके बावजूद अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन से 191 रन पीछे है। हालांकि मैच में अभी दो दिन शेष हैं। तीसरे दिन (शनिवार, 11 मार्च) भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल (128) ने शानदार शतक जमाया, जबकि विराट कोहली (59) अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। विराट का साथ रविंद्र जडेजा (16) नाबाद रहते हुए दे रहे हैं।
भारत अभी 191 रन पीछे
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 480 रन बनाए। जिसमें उस्मान ख्वाजा (180) और केमरन ग्रीन (114) के शतक शामिल हैं। जबकि भारत ने मैच के तीसरे दिन 289/3 रन बना लिए हैं और मेजबान भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 191 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें...
अहमदाबाद स्टेडियम में बने तीन शतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी हद तक सफल साबित हो रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से दो शतह और भारत की ओर से शुभमन गिल (128) ने शतक जमाया है, हालांकि अभी भारत की पहली पारी बाकी है।ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 180 रन बनाए और केमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अहमदाबाद में चल रहा टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबना है। इस मैच में अभी दो दिन शेष हैं। कई बल्लेबाजों से बड़े स्कोर बनाने की संभावना है।
दिसंबर से हर माह शतक लगा रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक (110 रन) जमाया था। इसके बाद जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 116 रन की शानदार पारी खेली थी।। इसी क्रम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में गिल ने 208 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने 112 रन की पारी खेली। इस तरह से जनवरी में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए। फरवरी में गिल ने महीने की शुरुआत ही बेहतरीन शतक के साथ की थी। एक फरवरी को गिल ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद वह फरवरी में कोई मैच नहीं खेले। अब 11 मार्च को गिल ने 128 रन की पारी खेली है। अपनी शानदार फॉर्म के चलते शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। गिल के शानदार प्रदर्शन से अब लोकेश राहुल की भारतीय टीम से छुट्टी तय मानी जा रही है।