स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत का विजय अभियान पर क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर थम गया। जबकि प्रियांशु रजावत और एचएस प्रणय ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब दूसरे सेमीफाइनल (5 अगस्त) में प्रियांशु और प्रणय आमने-सामने होंगे। भारत के प्रियांशु ने क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत को का हराकर बाहर किया।
सिंधु मलेशिया की बेवेन झांग से हारी
सिंधु को क्वार्टरफाइनल में टूर्नामेंट की फोर्थ सीड मलेशिया की बेवेन झांग से हार का सामना करना पड़ा। बेवेन झांग ने सिंधु को 21-12 और 21-17 से हराया। इससे पहले झांग ने दूसरे राउंड में हुआंग यू-सन को 19-21, 21-10, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं सिंधु ने दूसरे राउंड में हमवतन आकर्षी कश्यप को 21-14, 21-10 से हराया था। सिंधु और आकर्षी पहली बार आपस में भिड़ी थीं। सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बहुत ही आसानी से आकर्षी को 29 मिनट में हराकर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया था।
प्रियांशु राजावत ने आसानी से श्रीकांत को हराया
भारत के प्रियांशु राजावत ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत को आसानी से 21-13, 21-8 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। श्रीकांत ने दूसरे राउंड में चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-10, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने पहले राउंड में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-18, 21-7 से हराया था। जबकि प्रियांशु ने दूसरे राउंड में चीनी ताइपे के वांग त्जु वेई को 21-8, 13-21, 21-19 से हराया था। अब राजवात दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन एचएस प्रणय से भिड़ेंगे।
प्रणय ने क्वार्टरफाइनल में इंडोनिया के गिंटिंग को हराया
प्रणय ने क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने गिटिंग को 16-21, 21-17, 21-14 से हराया। प्रणय ने पहला गेम हराने के बाद दूसरे गेम में वापसी करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीसरे गेम को आसानी से 21-13 से जीतकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। इससे पहले प्रणय ने दूसरे राउंड में चीनी ताइपे के चू यू जेन को 19-21, 21-19, 21-13 से हराया था। वहीं प्रणय ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत ली चेउ यियू को 21-18, 16-21, 21-15 से हराकर की थी।