Delhi. एक ही दिन में तीन स्टार प्लेयर्स ने संन्यास (Three star players retired) ले लिया है। उनके संन्यास लेने से वर्ल्ड क्रिकेट (world cricket) में हलचल मची हुई है। इन तीन स्टार प्लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket)या किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने का अनाउंसमेंट किया है। इन तीन स्टार प्लेयर्स के नाम बेन स्टोक्स(Ben Stokes), लेंडल सिमंस(Lendl Simmons), दिनेश रामदीन (dinesh ramdin)है। उनके इस फैसले ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है।
बेन स्टोक्स ने वनडे से लिया संन्यास
इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। फैंस उनके इस फैसले से हैरान है। हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम का कैप्टन बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने कई मैच जीत है। वहीं उनके रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli)ने लिखा आप सबसे ज्यादा शानदार खिलाड़ी हैं।
कुल इतने मैत खेले, इतने रन बनाए
बेन ने कुल 104 वनडे मैच खेले है। इसमें उन्होंने 2919 रन बनाए है। बेन स्टोक्स का औसत करीब 40 का है। इसके अलावा वो 74 विकेट भी ले चुके हैं। बेन स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट वाली पोस्ट में लिखा - आज के समय में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है।
वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने दिया झटका
इंडिया को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वनडे-टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले दो बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें लेंडल वेस्टइंडीज के स्टार बैट्समैन रहे हैं।
कुल इतने मैत खेले, इतने रन बनाए
लेंडल ने कुल 68 वनडे खेले है। इसमें उन्होंने 1958 रन बनाए हैं। उनका बेटिंग औसत 31.58 का रहा। जबकि आईपीएल में सिमंस के नाम 29 मैच में 1079 रन हैं।
दिनेश रामदीन ने लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 2898 टेस्ट रन, 2200 वनडे रन और 636 टी-20 रन शामिल हैं।