साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लग सकता है। दौरे से पहले टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम के ऐलान से पहले टीम के चार खिलाड़ियों की चोट गंभीर पाई गई है। जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे।
ये 4 खिलाड़ी चोटिल हैं
चोटिल खिलाड़ियों में इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये चारों खिलाड़ी फिट नहीं हैं। रवींद्र जडेजा कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, इसी वजह से वो मुंबई में भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल को भी फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह ओपनिंग करने नहीं आ पाए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल की पैर की चोट दोबारा से उभर आई है। वहीं, इशांत की उंगली डिसलोकेट हो गई है।
ये खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ने 9 विकेट झटके थे। अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले का दम भी दिखाया था।ऐसे में अगर ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होता है तो भारतीय टीम को काफी नुकसान होगा। अक्षर और जडेजा की जगह शाहबाज नदीम और सौरभ कुमार में से किसी एक को चुना जा सकता है। सौरभ कुमार अभी इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube