/sootr/media/post_banners/cea1bfd49a023f381b4d9a92bdfb96b03345860692e692f02f962693f90e80f6.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को विकेट का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। वे विकेट सेलिब्रेट करने के दौरान चोटिल हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ महाराज ने काइल मेयर्स को आउट किया। विकेट का जश्न मनाते वक्त उनकी एड़ी में दर्द उठा। इसके बाद महाराज को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
Keshav Maharaj managed to injure himself while celebrating South Africa's sixth wicket ????#SAvWIpic.twitter.com/OmQllaHmXj
— Wisden (@WisdenCricket) March 11, 2023
पिच पर गिर पड़े केशव महाराज
Keshav Maharaj has a ruptured left Achilles tendon and could be out for the next 6 months!
The ODI World Cup is in 7 months #SAvWIpic.twitter.com/9LQrt2b77R
— ThePoppingCrease (@PoppingCreaseSA) March 11, 2023
केशव महाराज ने काइल मेयर्स के खिलाफ LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान बावुमा ने DRS लिया। DRS में काइल मेयर्स आउट पाए गए। इसके बाद केशव महाराज विकेट का जश्न मनाने के लिए दौड़े। जैसे ही उन्होंने बायां पैर उठाया वे पिच पर गिर पड़े। उन्होंने बायां पैर पकड़ लिया। केशव महाराज को बेहद ज्यादा दर्द हुआ। मेडिक्स के आने से पहले साथी खिलाड़ियों ने महाराज को उठाने की कोशिश की।
महाराज को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा
SA vs WI: Keshav Maharaj suffers injury during celebration; gets stretchered off field https://t.co/7k3RVUoNRypic.twitter.com/QTWhCZ1R41
— CrickTale Official (@CricktaleO) March 11, 2023
केशव महाराज को असहनीय दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। केशव महाराज ने दूसरी पारी में 2.5 ओवर में 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
सोमवार को सर्जन से मिलेंगे केशव महाराज
केशव महाराज को एड़ी के ऊपर वाले हिस्से में चोट आई है। वे सोमवार को सर्जन से मुलाकात करेंगे। फिलहाल फर्स्ट एड के बाद उन्हें दर्द से राहत है।
ये खबर भी पढ़िए..
दूसरा टेस्ट 284 रन से जीता साउथ अफ्रीका
जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 284 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 391 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर हो गई।