साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज विकेट सेलिब्रेट करते वक्त चोटिल, स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज विकेट सेलिब्रेट करते वक्त चोटिल, स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को विकेट का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। वे विकेट सेलिब्रेट करने के दौरान चोटिल हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ महाराज ने काइल मेयर्स को आउट किया। विकेट का जश्न मनाते वक्त उनकी एड़ी में दर्द उठा। इसके बाद महाराज को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।




— Wisden (@WisdenCricket) March 11, 2023



पिच पर गिर पड़े केशव महाराज




— ThePoppingCrease (@PoppingCreaseSA) March 11, 2023



केशव महाराज ने काइल मेयर्स के खिलाफ LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान बावुमा ने DRS लिया। DRS में काइल मेयर्स आउट पाए गए। इसके बाद केशव महाराज विकेट का जश्न मनाने के लिए दौड़े। जैसे ही उन्होंने बायां पैर उठाया वे पिच पर गिर पड़े। उन्होंने बायां पैर पकड़ लिया। केशव महाराज को बेहद ज्यादा दर्द हुआ। मेडिक्स के आने से पहले साथी खिलाड़ियों ने महाराज को उठाने की कोशिश की।



महाराज को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा




— CrickTale Official (@CricktaleO) March 11, 2023



केशव महाराज को असहनीय दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। केशव महाराज ने दूसरी पारी में 2.5 ओवर में 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।



सोमवार को सर्जन से मिलेंगे केशव महाराज



केशव महाराज को एड़ी के ऊपर वाले हिस्से में चोट आई है। वे सोमवार को सर्जन से मुलाकात करेंगे। फिलहाल फर्स्ट एड के बाद उन्हें दर्द से राहत है।



ये खबर भी पढ़िए..



IND vs AUS 3rd DAY: विराट कोहली डबल सेंचुरी से चुके, भारत ने पहली पारी में ली 91 रन की बढ़त, मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ



दूसरा टेस्ट 284 रन से जीता साउथ अफ्रीका



जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 284 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 391 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर हो गई।


विकेट का जश्न केशव महाराज की एड़ी में चोट केशव महाराज चोटिल केशव महाराज साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट wicket celebration Keshav Maharaj heel injury Keshav Maharaj injured Keshav Maharaj South Africa and West Indies Test