सूर्यकुमार, पुजारा और शॉ... सब पर भारी पड़े हनुमा विहारी, वेस्ट जोन को हराकर साउथ जोन बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सूर्यकुमार, पुजारा और शॉ... सब पर भारी पड़े हनुमा विहारी, वेस्ट जोन को हराकर साउथ जोन बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन

स्पोर्ट्स डेस्क. हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम ने दलीप ट्रॉफी 2023 का खिताब जीतकर कमाल कर दिया। साउथ जोन ने फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रन से परास्त किया। यह सब तब हुआ जब वेस्ट जोन की टीम में चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे। ऐसे में हनुमा अकेले ही इन सभी दिग्गजों पर भारी पड़ गए और अपनी मजबूत रणनीति से साउथ जोन को चैंपियन बनाया। साउथ जोन ने 14वीं बार यह खिताब जीता है। चैंपियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।



publive-image



विदवत कवरप्पा ने सीजन में किया कमाल



विदवत कवरप्पा ने इस सीजन में 15 विकेट अपने नाम किए। जबकि फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में एक विकेट लेकर अपनी साउथ जोन टीम को चैंपियन बनाया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। जिसमें हनुमा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। जवाब में पुजारा, सूर्या, पृथ्वी शॉ और सरफराज जैसे स्टार प्लेयर्स से सजी-धजी वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई। इस पारी में पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। इस तरह पहली पारी में साउथ जोन को 67 रनों की बढ़त मिली।



ये भी पढ़ें...



रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में रचा इतिहास, अब इस मामले में अव्वल नंबर पर पहुंचे हिटमैन



फाइनल मैच स्कोर




  • साउथ जोन: पहली पारी- 213, दूसरी पारी- 230


  • टारगेट: 298 रन

  • वेस्ट जोन: पहली पारी- 146, दूसरी पारी- 222



  • हनुमा ने दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए



    हनुमा विहारी की कप्तानी में साउथ जोन  टीम ने दूसरी पारी में 230 रन बनाकर 298 रनों का टारगेट सेट किया। इस पारी में हनुमा ने फिर सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 35 रन का योगदान दिया।



    पुजारा, सूर्यकुमार, शॉ और सरफराज कोई कमाल नहीं दिखा सके



    सभी को अनुमान था कि चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान में से कोई ना कोई प्लेयर जरूर अपना कमाल दिखाएगा और पूरी बाजी को पलट देगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। इन स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम 222 रनों पर सिमट गई और यह मैच 75 रनों से गंवा दिया।



    वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक ने दूसरी पारी में बनाए 95 रन



    वेस्ट जोन टीम की कप्तानी प्रियांक पांचाल संभाल रहे थे। उन्होंने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली। सरफराज ने दूसरी पारी में 48 रन बनाए। मगर यह जीत के लिए काफी नहीं थे। बाकी स्टार खिलाड़ियों ने बेहद निराश किया और यह मैच गंवा दिया। दूसरी पारी में साउथ जोन के लिए वासुकी कौशिक और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने 4-4 विकेट लिए। 



    पुजारा, सूर्या और सरफराज मैच में फ्लॉप



    इस मुकाबले में वेस्ट जोन के शॉ, पुजारा, सूर्या, सरफराज और साउथ के मयंक, तिलक वर्मा, विहारी पर सबकी नजरें थी। पुजारा 9 और 15, सूर्या 8 और 4, सरफराज 0 और 48, पृथ्वी शॉ 65 और 7 रन ही बना सके। मयंक ने 28 और 35, तिलक ने 40 और 3, विहारी ने 63 और 42 रन की पारियां खेलीं।


    Cricket News क्रिकेट न्यूज South Zone Duleep Trophy champion Hanuma Vihari's feat West Zone defeated by 75 runs South Zone won the trophy for the 14th time साउथ जोन दलीप ट्रॉफी चैंपियन हनुमा विहारी का कमाल वेस्ट जोन 75 रन से हराया साउथ जोन ने 14वीं बार ट्रॉफी जीती