स्पेन के अल्कारेज ने पहली बार विम्बलडन खिताब जीता, फाइनल मुकाबले में जोकोविच को हराया, कार्लोस का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
स्पेन के अल्कारेज ने पहली बार विम्बलडन खिताब जीता, फाइनल मुकाबले में जोकोविच को हराया, कार्लोस का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

स्पोर्ट्स डेस्क. स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। रविवार (16 जुलाई) को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 4 घंटे और 42 मिनट तक चला।



आठ बार के विजेता जोकोविच फाइनल में हारे



20 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर नोवाक जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। नोवाक यदि यह मैच जीतते तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते। इससे पहले फेडरर आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी जीत चुके हैं।



ये भी पढ़ें...



सूर्यकुमार, पुजारा और शॉ... सब पर भारी पड़े हनुमा विहारी, वेस्ट जोन को हराकर साउथ जोन बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन




— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2023




जोकोविच और कार्लोस के बीच संघर्षपूर्ण रहा मुकाबला



मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह जोकोविच के नाम रहा। उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम जीतने का मौका दिया। फिर अल्कारेज ने दूसरे सेट में जबर्दस्त वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे। टाईब्रेकर में अल्कारेज ने नोवाक की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया। इसके बाद नोवाक भी कहां हार मानने वाले थे और उन्होंने चौथा सेट जीतकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। फिर पांचवें एवं आखिरी सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सर्विस तोड़ दी, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। मैच में नोवाक और अल्कारेज दोनों ने ही 5-5 मौकों पर एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी।



कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराया था। अल्कारेज ने मेदवेदेव पर सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी। वहीं नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।



सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)




  • 1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-3)


  • 2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)

  • 3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)

  • 4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)



  • सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)




    • 34- नोवाक जोकोविच


  • 31- रोजर फेडरर

  • 30- राफेल नडाल

  • 19- इवान लेंडल

  • 18- पीट सम्प्रास



  • महिला वर्ग में चेक की मार्केटा बनी चैंपियन



    महिला एकल में चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा चैम्पियन बनी थीं। शनिवार (15 जुलाई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 6-4, 6-4 से मात दी थी। गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। 24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी रहीं।


    Wimbledon gets new champion Tennis News टेनिस न्यूज स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News फाइनल में कार्लोस ने जोकाविच को हराया कार्लोस अल्कारेज ने पहली बार जीता विम्बलडन खिताब विम्बलडन को मिला नया चैंपियन Carlos defeats Djokovic in the final Carlos Alcarez wins Wimbledon title for the first time