स्पोर्ट्स डेस्क. शुक्रवार, 14 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदाराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराया। हैदराबाद की इस जीत में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने रिकार्ड के साथ अहम रोल निभाया। ब्रूक ने सिर्फ 55 गंदों में नाबाद 100 रन ठोंक दिए। इस पारी में ब्रूक ने 12 चौके और 3 छक्के जड़े। प्लेयर ऑफ द मैच बने ब्रूक ने बाद में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि छह दिन पहले इंडियंस फैंस स्लेजिंग कर रह थे, मैंने उन्हें खामोश कर दिया।
मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में हैरी ब्रूक ने कहा कि उनके लिए यह बेहद खास रात थी। शुक्र है कि हम जीत गए। बीच में जरूर थोड़ा तनाव हुआ था। बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी-20 में ओपनिंग में बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं। मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है। मैंने वहां अपना काम किया। मेरे चार टेस्ट शतक उसी नंबर पर आए हैं।
ये भी पढ़ें...
कुछ दिन पहले जो स्लेज कर रहे थे वे कहेंगे अच्छा किया
मौजूदा आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले ब्रूक ने कहा कि आज (शुक्रवार, 14 अप्रैल) रात दर्शक अभूतपूर्व थे। मुझे बहुत मजा आया। मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था। आप सोशल मीडिया पर जाते हैं और लोग वहां आपके बारे में बकवास कर रहे होते हैं। ब्रूक ने कहा कि यहां बहुत सारे इंडियंस फैंस हैं जो आज रात कहेंगे कि अच्छा किया, लेकिन वे कुछ दिन पहले मुझे स्लेज कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो खुश हूं कि मैंने उन्हें खामोश करा दिया।
हैदराबाद के कप्तान को नहीं थी जीत की उम्मीद
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि गेंदबाजों को सलाम, जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था। मार्करम ने कहा कि उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा। हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है। ब्रूक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है। वहीं गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा ककि भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल विकेट था। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है। बतौर टीम सुधार करना अच्छा है। उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।