श्रीलंका ने जीता CWC क्वालीफायर, फाइनल में नीदरलैंड को 128 रन से हराया; दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए पहले ही कर चुकी हैं क्वालीफाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
श्रीलंका ने जीता CWC क्वालीफायर, फाइनल में नीदरलैंड को 128 रन से हराया; दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए पहले ही कर चुकी हैं क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर जीत लिया है। फाइनल में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 128 रनों से हराया। श्रीलंका और नीदरलैंड दोनों ने पहले ही वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है। फाइनल में जीत के हीरो दिलशान मधुशंका रहे। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जिम्बाम्वे के सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे। श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया।




— ICC (@ICC) July 9, 2023



नीदरलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला



नीदरलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 39 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर सदीरा समरविक्रमा 23 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे ओपनर पथुम निसांका भी 44 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका ने 233 रन बनाए। 234 रनों का टारगेट चेज करते हुए नीदरलैंड की टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई।



मेंडिस-अरच्चिगे के बीच हुई 64 रनों की पार्टनरशिप



श्रीलंका की खराब शुरुआत के बाद कुशल मेंडिस और सहान अरच्चिगे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 गेंदों में 64 रन जोड़े। सहान अरच्चिगे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए और कुशल मेंडिस ने 43 रन बनाए। वनिंदु हसरंगा ने 29 और पथुम निसांका ने 23 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए वान बीक, रयान क्लीन, विक्रमजीत सिंह और साकिब जुल्फिकार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आर्यन दत्त को 1 विकेट मिला।



ये खबर भी पढ़िए..



भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी



105 रनों पर ढेर हो गई नीदरलैंड की टीम



234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 41 रन के अंदर नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। डच टीम का पहला विकेट 25 रन पर गिरा था। उसके बाद 31 रन पर दूसरा, 32 पर तीसरा और 39 रन पर नीदरलैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया। डच टीम के लिए मैक्स ओडाड ने सबसे ज्यादा 33, लोगन वान बीक ने 20 और विक्रमजीत सिंह ने 13 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। दिलशान मदुशंका ने 18 रन देकर 3 और वनिंदु हसरंगा ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।


cricket world cup qualifiers Sri Lanka won cricket world cup qualifiers Sri Lanka beat Netherlands Sean Williams player of tournament क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर श्रीलंका ने जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट