सेंट्रल अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 12 की मौत, भीड़ ने कुचला; एलियांजा vs सेंटा ऐना मैच देखने पहुंचे थे फैन्स

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सेंट्रल अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 12 की मौत, भीड़ ने कुचला; एलियांजा vs सेंटा ऐना मैच देखने पहुंचे थे फैन्स

SALVADOR. सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह, फैंस के जबरन स्टेडियम में प्रवेश को लेकर हंगामा हुआ और फिर भगदड़ मच गई। इस बीच अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और सेंटा ऐना की टीम एफएएस के बीच मैच था। मैच को देखने के लिए गेट पर भीड़ लग गई। एलियांजा और एफएएस मध्य अमेरिकी देश की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीमों में से एक हैं।



हादसे की तस्वीरें...




publive-image

फुटबाल मैच के दौरान महिला का ढ़ांढस बंधाते लोग।





publive-image

फुटबाल मैच के दौरान हादसे का दृश्य।





publive-image

भगदड़ में घायल एक महिला को रेस्क्यू कर ले जाते सुरक्षा कर्मी और खिलाड़ी।




पुलिस ने घायलों की संख्या 500 से ज्यादा बताई



अमेरिका की नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर 12 लोगों के मरने की पुष्टि की है। सुरक्षा एजेंसी की ओर से कहा गया है कि 2 लोगों की हालत गंभीर है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं रेस्क्यू कमांडो कार्लोस फ्यूएंटेस ने कहा कि नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इनमें सात पुरुष और दो महिलाएं हैं। हमने 500 लोगों को रेस्क्यू किया और 100 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों भर्ती किया गया है। उनमें से कुछ गंभीर थे। मैच शुरू होने के लगभग 16 मिनट बाद यह हादसा हुआ, जिसके कारण खेल को रद्द कर दिया गया।



घटना की विस्तृत जांच होगी



अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने हादसे के बाद कहा कि इस घटना की पुलिस विस्तृत जांच करेगी। उन्होंने कहा अपराधी जो भी होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। सल्वाडोर के हेल्थ मिनिस्टर फ्रांसिस्को अलबी ने कहा कि स्टेडियम के बाहर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।



इससे पहले फुटबाल मैच के दौरान हुए हादसे




  • 2017 में सेनेगल में भी फुटबॉल मैच के दौरान 8 लोगों की हो गई थी मौत


  • 2017 में सेनेगल में डकार में फुटबॉल लीग कप के फाइनल मे दौरान स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।


  • 12फुटबाल फैंस की मौत एलियांजा vs सेंटा ऐना मैच मैच में भगदड़ से 9 मरे फुटबाल मैच में हंगामा अल-सल्वाडोर में भगदड़ 9 football fans died Alianza vs Santa Ana match 9 dead due to stampede in match ruckus in football match Stampede in El-Salvador
    Advertisment