ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज, 174वीं पारी में किया कारनामा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज, 174वीं पारी में किया कारनामा

स्पोर्ट्स डेस्क.  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने यह कारनामा सिर्फ 174वीं पारी में किया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।




— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023



टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज




  • कुमार संगाकारा- 172


  • स्टीव स्मिथ- 174

  • राहुल द्रविड़- 176

  • ब्रायन लारा- 177

  • रिकी पोटिंग- 177



  • ये भी पढ़ें...








    99वां टेस्ट खेल रहे हैं स्मिथ



    आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं। अब तक वह 59.65 की औसत से 9007 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक, 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है।  



    लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में



    पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार कराई थी। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी ले लिया। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाए।  इसके बाद डेविड वॉर्नर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ 85 और अलेक्स कैरी 11 रन बनाकर क्रिज पर थे।


    स्टीव स्मिथ ने इतिहास रचा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज Cricket News Lord's Ground Steve Smith scored 9000 runs Steve Smith created history England-Australia Ashes Series लॉर्ड्स ग्राउंड क्रिकेट न्यूज स्टीव स्मिथ ने बनाए 9000 रन