IPL के दूसरे चरण के मैच UAE में दोबारा शुरु होने जा रहे हैं। इस चरण के बाकी बचे 31 मैचों को कोरोना से बचाने के लिए BCCI (Board of Control for Cricket in India) काफी जद्दोजहद कर रही है। इसके लिए खास तैयारी की जा रही है। भी आठ टीम, मैच अधिकारी और कमेंटेटर्स के लिए कुल 14 बायो बबल तैयार किए गए हैं।
31 मैचों में 30 हजार कोरोना टेस्ट
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खासा ध्यान में रखा गया है। इसमें खिलाड़ियों के UAE पहुंचने से पहले दुबई और अबु धाबी की 14 होटलों के करीब स्टाफ के 750 से ज्यादा लोगों का टेस्ट करवाया गया है। नए कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स का हर तीसरे दिन टेस्ट होगा। इतना ही नहीं इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान 30 हजार कोरोना टेस्ट होंगे।
स्टेडियम में देख सकेंगे मैच
IPL 2021 के अगले चरण का मुकाबला 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। इससे जुड़ी फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, फैंस अब IPL के इन मैचों को स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे। इसकी जानकारी BCCI ने प्रेस रिलीज में दी है। इसकी बुकिंग 16 सितंबर से IPL की ऑफिशियल वेबसाइट www.iplt20.com से बुक की जा सकती है।