/sootr/media/post_banners/6ef26208c6aec0cdf0a1b91b749bd3478265944cb1b4c6d25b708bc3a1720add.jpeg)
INDOR.सुदीप कुमार घारामी (112) और अंस्तुप माजुमदार (120) के शतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 241 रन की साझेदारी की बदौलत इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन मेजबान एमपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल ने चार ​विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं। पहले दिन एमपी के गेंदबाजों का काफी पसीना बहाना पड़ा।
सुदीप- माजुमदार के बीच 241 रन की साझेदारी
बंगाल के सुदीप कुमार ने 213 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, वहीं माजुमदार ने 206 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की सहायता से 120 रन बनाए। इसके अलावा सुदीप और माजुमदार ने तीसरे विकेट के लिए 241 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। हालांकि पहले दिन के खेल के अंतिम समय में सुदीप और माजुमदार को आउट करना एमपी के लिाए सुखद रहा। सुदीप को अनुभव अग्रवाल ने एलबीडब्ल्यू किया, जबकि माजुमदार को आवेश खान ने बोल्ड किया। पहले ​दिन कप्तान मनोज तिवारी 5 रन और शहबाज अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीन कैच छूटे, फिर भी एमपी मुकाबले में
एमपी ने पहले दिन (9 फरवरी) सुबह के सत्र में 51 रन पर बंगाल के दो विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद सुदीप और माजुमदार ने शानदार बल्लेबाजी की और बंगाल के विशाल स्कोर की नींव रख दी, हालांकि इस दौरान तीन कैचों का छूटना एमपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा। एमपी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अनुभव अग्रवाल रहे, जिन्हें दो विकेट मिले, एक-एक विकेट गौरव यादव और आवेश खान के खाते में गया। आज कुमार कार्तिकेय ने सबसे ज्यादा 23 ओवर किए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला।
दूसरे दिन के सुबह का सत्र अहम
बंगाल ने पहले दिन 307 रन बनाकर शुरूआत तो अच्छी की है, लेकिन मेजबान एमपी के लिए मैच के दूसरे दिन (10 फरवरी) का सुबह का सत्र सबसे महत्वपूर्ण है। जिसमें एमपी को हर हाल में ज्यादा से ज्यादा विकेट की दरकार है। विकेट मिलेंगे तो रनों की रफ्तार पर भी रोक लगेगी। और फिर मैच में बराबरी से बने रहने की पूरी उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
संक्षिप्त स्कोर
बंगाल: 307/4 रन।
करन लाल 23 रन, अभिमुन्यु ईश्वरन 27 रन, सुदीप 122 रन, अंस्तुप माजुमदार 120 रन।
बेंगलुरु में कर्नाटक 229/5 रन
बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। जिसमें पहले दिन (8 फरवरी) कर्नाटक ने पांच विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us