भारतीय कप्तान विराट कोहली ने T-20 के कप्तान पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। विराट टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। इस पर अगले कप्तान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह इन खिलाड़ियों को दावेदार बताया है।
रोहित ने दिलाई कई जीत
रोहित की अगुआई में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट जीता था। साथ ही वनडे प्रारूप के एशिया कप में भी भारत को जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी माने जाते हैं। मुंबई इंडियंस ने उनकी कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है।
कौन होगा उपकप्तान
गावस्कर ने इस शो में उपकप्तान के लिए भी अपनी पसंद बताते हुए कहा कि वो उपकप्तान की तरह ऋषभ पंत को देखते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘आप हमेशा इस तरह का कप्तान चाहते हो जो परिस्थिति को समझे और उसके अनुसार चले। इसलिए राहुल और पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं उपकप्तान के रूप में देखता हूं।’