/sootr/media/post_banners/b1694c977c856c6d7a93621de77b86212bf92d9127c37c3d3ba54cf271c1ffc6.jpeg)
NEW DELHI. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया था और तब उनकी उम्र 30 साल 181 दिन थी। वहीं उसी साल उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया था और तब उनकी उम्र 30 साल 307 दिन थी।
सूर्यकुमार यादव का फॉर्मेट दर फॉर्मेट डेब्यू
- टी20I: 30 साल 181 दिन (14 मार्च 2021)
दिलचस्प रिकॉर्ड को सूर्य ने किया अपने नाम
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में मौका दिया हैं। इसके साथ ही सूर्या ने टेस्ट डेब्यू के साथ तीनों फॉर्मेट में डब्यू कर लिया हैं और साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया हैं। सूर्या ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है। जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया हैं और इस दिलचस्प रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं।
ये भी पढ़ें...
सूर्य का क्रिकेट करियर
बता दें सूर्यकुमार यादव को नया 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में खूब धमाल मचाया है। वह इस फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 40 मैच खेलकर 3 शतक और 13 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। सूर्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टी20 में बड़ी जल्दी ही अपना नाम कमा लिया और आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने टी20 में 48 टी20 मैचों की 46 पारियों में 46.05 की औसत और 175 से अधिक शानदार इकॉनमी के साथ 1675 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 वनडे मुकाबलों की 18 पारियों में 28 की औसत से 433 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की तुलना मं सूर्या वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।